पुलिस चौकी के पास लाखों की चोरी...

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर)रेवना चौकी से मात्र 3 किलोमीटर दूर की घटना। 320000 के जेवर सहित 83000 नकदी ले गए चोर डायल 112 नंबर पर दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दी तहरीर


चौकी रेवना चोरी की घटना 3:00 बजे की 6:30 बजे पहुंची पुलिस 3 किलोमीटर दूरी के उपरांत रेवना चौकी अंतर्गत गांव बारा दौलतपुर निवासी राजेश पांडे के घर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों का माल चोरी कर लिया गया घर पर सो रही पत्नी सुमन अपनी दो बेटियों के साथ छत पर सो रही थी नीचे बड़ा पुत्र ओम कुमार पांडे लकी नीचे सो रहा था जबकि पिता राजेश पांडे मकाई की मड़ाई के लिए खेतों पर गए थे तभी अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे के रास्ते से चढकर नीचे उतर कर अलमारी व बक्सों में रखा जेवरात दो सोने की चैन तीन सोने की अंगूठी ढाई सौ ग्राम पायल मंगलसूत्र झुमकी सहित


अन्य जेवरात ले गए ले गए आलू के बुवाई के लिए रखे 82000 भी नगद ले गए बिखरे पड़े सामान् से कुछ सामान चौकी इंचार्ज देवना मुनेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चौकी ले जाया गया जिसको चौकी में इंचार्ज द्वारा परिजनों को सौंपा गया जो चोरी नहीं हुआ और प्रार्थना पत्र में दर्ज था घर से सारा सामान चोरी हो जाने के कारण घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था।


टिप्पणियाँ