15 अगस्त तक मांगे न माने जाने पर देशभर में होगा कार्य बहिष्कार एवं आंदोलन -मंजू रानी कुशवाहा मंजू रानी कुशवाहा
सुपरवाइजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजू रानी ने बताया कि हे से 8 अगस्त तक जनपद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।विभाग और शासन द्वारा सकारात्मक निर्णय न लेने और बकाया वेतन भुगतान प्रमोशन एवं एसीपी की मांग को न मानने पर जिलाधिकारियों के माध्यम से पूरे प्रदेश से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
इस संबंध में संघ द्वारा 1 अगस्त को विभाग को सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी मांगे न मानी गई तो देश भर की सुपरवाइजर एवं मुख्य सेविका कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी इस संबंध में किसी भी घटना के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें