पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
इन्दौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेल प्रहरी की पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र थे.
अन्य आमंत्रित अतिथियों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आरके हिंगणकर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमित तोमर, दिव्यांक सिंह (IAS) सीईओ जिला पंचायत खरगोन, महेश चंद जैन पुलिस उपायुक्त इंदौर, ओपी त्रिपाठी सेनानी प्रथम बटालियन इंदौर, अमित तोलानी पुलिस उपायुक्त इंदौर उपस्थित रहे. जेल प्रहरी प्रशिक्षु द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए .
पुलिस अधीक्षक हितिका वासल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त नव प्रशिक्षु आरक्षक समस्त राजपत्रित अधिकारी इनडोर व आउटडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें