14 वर्षों से गुमशुदा मंदबुद्धि व्यक्ति को पुलिस द्वारा बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द



 जी पी मौर्य 

नसीराबाद, रायबरेली।थाना नसीराबाद क्षेत्र के रहने वाले रामाधार पुत्र सुखलाल निवासी अशरफपुर थाना नसीराबाद रायबरेली जो मंदबुद्धि के थे और 2008 में अपने घर से कहीं चले गए थे, एवं अपना पता केवल नसीराबाद बता पा रहे थे। अरविंद प्रसाद राय (एडवोकेट) निवासी मैगना थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद को पहचान हेतु उक्त व्यक्ति की वीडियो भेजी गई थी। वीडियो में उपरोक्त व्यक्ति अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था, उनके द्वारा भेजें गए वीडियो को थाना क्षेत्र में एवं मीडिया सेल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया/कराया गया। वीडियो के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा पहचान की गयी। पहचान होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मंदबुद्धि व्यक्ति को जनपद आजमगढ़ से लाकर उपरोक्त व्यक्ति के भतीजे अरुण कुमार पाल पुत्र लोधेश्वर पाल निवासी अशरफपुर को सुपुर्द किया गया है। परिवारीजनों द्वारा नसीराबाद पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं इस पूरे सराहनीय मानवीय कार्य की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

टिप्पणियाँ