मच्छरों के भीषण प्रकोप से संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर
मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से मचा हाहाकार
मुरारी श्रीवास्तव
पीलीभीत। जनपद की तहसील पूरनपुर, बीसलपुर, कलीनगर आदि में डेंगू मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों के चलते तेज ज्वर पीड़ितो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। नालियां गन्दगी से बिंजबिजा रहीं है और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत से लेकर गांव तक में भीषण गंदगी के अंबार देखे जा सकते है।
पूरनपुर नगरपालिका छेत्र में दिखावे मात्र के लिये फागिंग तो कराई गई है फिर भी मच्छरों के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान हैं दिन भर मेहनत मजदूरी कर रात में मच्छरों के चलते सोना दूभर हो जाता है।
झुंड के झुंड मच्छर शाम होते ही आक्रामक हो जाते हैं जिसके चलते डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया सहित संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार रखें है। क्षेत्र में हर घर के पीछे परिवार का कोई ना कोई सदस्य इन बीमारियों से पीड़ित है वहीं कई जगह तो पूरे के पूरे परिवार संक्रामक से से ग्रसित है ।
सरकारी अस्पताल सहित निजी चिकित्सालयों में मरीजों की भरमार है । लोग अपनी गाढ़ी कमाई बीमारी के उपचार में खर्च कर रहे हैं जिसके चलते साफ-सफाई व चिकित्सा व्यवस्था की पोल खुल रही है। नगर पंचायत कलीनगर में भी कुछ यैसे ही हालात है। गन्दगी व कूड़े के ढेरों से पनपने बाले मच्छरों से डेंगू जैसे बुखार रोग से काफी लोग परेशान व हताहत हो रहे हैं।
नगरपालिका व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा निरंतर साफ-सफाई फागिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है फिर भी मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें