यंग ब्रिगेड सेवादल कांग्रेस ग्रामीण का ध्वज वंदन ग्राम पंचायत सितुल में मनाया गया



सभा के दौरान वितरण किए गए कर्मकार कल्याण मंडल कार्ड..

शिंगरौली। युवा ब्रिगेड सेवादल का ध्वज वंदन माह के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प निरुपित कर उन्हें याद किया गया।



सभा स्थल पर लगभग 40 नए कार्ड धारकों को कर्मकार कल्याण मंडल का कार्ड दिया गया ग्राम पंचायत सीतुल खुर्द की जनता का कर्मकार कार्ड पाकर चेहरे खिले सरपंच राजकुमारी साकेत के द्वारा बताया गया अभी वास्तविक कार्ड नहीं बन पाए हैं प्राप्त नहीं हैं ही कार्ड बनवाकर वितरण करेंगे।

हनुमान जायसवाल (जिज्ञासावल), दयानिधि दुबे (उपभेद), महेश शाह (उपभेद), आशुतोष शाह (ब्लॉकध्यक्ष), रामकरण वर्मा (सहसंयोजक), मदनचंद शाह, नंदकुमार शाह, विनोद शाह, अशोक शाह, रामसजीवन शाह, प्रदीप शाह, लीलावती नाई , रामेश्वर शाह, पप्पू विश्वकर्मा, दीपन शाह, लक्ष्मी शाह, पूजा शाह आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ