हमेशा सकारात्मक सोचे -संजय कुमार
इकदिल में ट्राई साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में सुनील पाल प्रथम रहे..
आनंद कुमार सिंह
इटावा इकदिल. नारायण दिव्यांग सेवा संस्थान इकदिल के तत्वावधान में ट्राई साइकिल दौड़ का आयोजन नारायण दिव्यांग सेवा संस्थान इकदिल कार्यलय पर किया गया.
मुख्य अतिथि नगर पंचायत इकदिल के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा सकारात्मक सोचना रखनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन संरक्षक डॉ.सुशील सम्राट ने किया. अध्यक्ष जीपू शाक्य ने अतिथियों का स्वागत किया.
दिव्यांगजनों द्वारा ट्राईसाईकिल दौड़ प्रतियोगिता की गयी जिसमें प्रथम स्थान पर सुनील कुमार पाल पहाड़पुरा, द्वितीय स्थान पर वलवीर सिंह चौबिया, तृतीय स्थान पर जगदीश नायक कल्यानपुर रहे. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पवन कुमार प्रजापति, जीतेन्द्र कुमार सदस्य, राजू गोयल उपमंत्री, अरुण शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भदौरिया, हरदीप सिंह यादव, गुड्डू प्रजापति, विश्राम सिंह यादव वैधजी, सुधीर बाबू, प्रकाशबाबू, साहव सिंह श्याम बाबू, कमलेश शाक्य, राहुल शाक्य, योगेंद्र कुमार आदि दिव्यांगजन उस्थितत रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें