डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों को प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान करपुरष्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, कव्वाली, लोकनृत्य, समूह गान, आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश दिया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है और यह कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें