करियर निर्माण और व्यक्तित्व विकास में सी.एम.एस. का अहम योगदान

प्रियंका सिंह

लखनऊ।  सिटी मोंटेसरी स्कूल के तत्वावधान में 'सी.एम.एस. एल्युमनाई इंटरनेशनल मीट्स (मिडिल ईस्ट एंड गफ़्रीज़ चैप्टर)' का ऑनलाइन खुलासा हुआ, जिसका संकेत कुवैत, सुदी अरब, बहरीन, ओमान आदि विभिन्न खाड़ी देशों में उच्च पदों पर सी.एम.एस.एस. . के पूर्व छात्रों ने अपने सभी दिनों में शिक्षा को साझा किया। एल्युमिनियम के अध्यक्ष सी.एम.एस. राष्ट्रपति और एम.डी. प्रो. गीता साइंस किंग की। 

इस अवसर पर संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश विज्ञान विज्ञान व डा. भारती महात्मा गांधी, सी.एम.एस. विभिन्न शिविरों के प्रधानाचार्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों से बातचीत की। सी.एम.एस. के पूर्व छात्र मनीष वर्मा, मैनेजर, एडिडास, मोहम्मद यूनुस अनवर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, एरोस्ट्रक्चर मिड ईस्ट नंबर नौ, अल्वी सूफियान, बिजनेस एक्सचेंज मैनेजर, जी.आर. रिस्क पार्टनर्स लि., सैय्यर हसन, कार्यभार अध्यक्ष, मशरिक बैंक, सुश्री सादिया खान, प्रबंधक, टैलेंट एक्वीजीशन, सिल्वर महारोत्रा, प्रबंधक, अमेजान, हिमांशु देव, फाउण्डर, एच.डी. एजोजोसिएट्स, एस एम फारूक जैदी, अभिनेता, इंपीरियर इंटरनेशनल, नीरज दीक्षित, एडवाइजर, सर्वे एंड लैण्ड रजिस्टर ब्यूरो, अमित श्रीवास्तव, सी.ई.ओ. सोशल कंसल्टेंसी नौ, शाहाब मुस्तफा हाशमी, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट, वचन मिडिल ईस्ट, विवेक भल्ला, उनके इरादे इंटेलीपीक, मोहम्मद हसन जैदी, डायरेक्टर, डेलाइट एण्ड टच, श्री रतुकुंत ओझा, फाउण्डर, वाइल्ड ग्लोबल टेक, एमएसना सिद्दीकी, वयोवृद्ध सलाहकार, ई.वाई एवं वजीह, टेक्निकल सेल्स इंजीनियर ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है। 

टिप्पणियाँ