इकदिल में एक दिवसीय डे-नाइट वालीवाल मैच का शुभारंभ
वालीवाल मैच का फीता काट कर शुभारम्भ करते हुए अवनीश राजपूत...
इकदिल, उच्च प्राथमिक विद्यालय इकदिल के रामलीला मैदान में इकदिल वालीवाल क्लब इकदिल द्वारा एक दिवसीय डे-नाइट वालीवाल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा नेता अवनीश राजपूत (हीरो) ने फीता काट कर किया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण...
शो मैच आगरा व इकदिल के मध्य हुआ जिसमें आगरा की टीम ने शो मैच जीता. इसके बाद पहला लीग मैच विवेक विहार टीम इटावा व गिरधारीपुरा क्लब भरथना के मध्य हुआ. जिसमें विवेक विहार इटावा की टीम ने जीत हासिल की.
इस मौके पर रेफरी की भूमिका राजू शुक्ला ने निभाई तथा उद्घघोषक की भूमिका सूर्यकांत वर्मा निभाई.
इस अवसर पर मनोज कुमार तिवारी, प्रताप सिंह राजपूत, समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट, प्रशांत गुप्ता, राजू सोनी, हसन बाबू, लक्ष्मी चन्द्र, सौरभ दोहरे प्रधान मुडैना, नेम सिंह बिधूना, अन्नु राजपूत, हर्षित आदि बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें