रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल की नई कार्यकारिणी ने शपथ ली

ओरिएंटल एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल का पदग्रान महोत्सव सकुशल रियासी..

सुशील झुनझुनवाला अध्यक्ष और उदय गुप्ता बने सचिव..

आनंद कुमार सिंह

मीरजापुर में लालडिग्गी स्थित एक होटल में शनिवार शाम को संयुक्त एवं रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल का ग्रैंड ग्रहण ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेमोरियल मीरजापुर दिव्य मंदिर में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी मौजूद रहे। 

प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना एवं राष्ट्र गान के साथ हुई। जिसके बाद शाहिद मीरजापुर दिव्या ग्रुप ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्थिर झुंझुनवाला को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का समर्थन दिया तो वही ए जी आशीष मेहरोत्रा ​​ने नवाजखिम के सचिव उदय गुप्ता को सचिव पद की शपथ दिलाई। परिचय और उनके पद की शपथ सभा का आयोजन किया गया।

रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल की भी नई कार्यकारिणी ने शपथ ली रैली गॉर्ज से आये रोट्रेक्ट क्लब के प्रतिनिधि हर्षग्रीव ने शुभम गुप्ता को अध्यक्ष और सत्यम गुप्ता को सचिव पद की शपथ दिलाई। 

कल एसोसिएट्स क्लब विंध्याचल में 15 नए सदस्य भी शामिल हो गए। क्लब की निदेशक मख्यि गुप्ता ने मेमोरियल के हैंड्स क्लब की मासिक पत्रिका विंध्यकिरण का विमोचन किया। 

स्टैमोरियल दिव्याचल ने सभा को सुनाते हुए कहा कि लोहिया का समाजसेवा का जज्बा किसी से छिपा नहीं है और इलास्टिक क्लब विंध्य का अपना खुद का जो स्वर्णिम इतिहास रह रहे हैं वो सच में अविवादनीय हैं। अध्यक्ष, सचिव भी आगे समान गरिमा के साथ काम करें, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करें, और क्लब को आगे ले जाएं, इसी आशा के साथ नए सत्र की शुभकामनाएं।

अध्यक्ष सुशील झुनझुन वाले ने ग्रहण के बाद पद का वर्णन करते हुए कहा कि आप सभी ने एकजुट होकर विंध्याचल के पद का दायित्व लिया है, जो उन्होंने मुझे दिया है, अध्यक्ष के विचारधारा के आयामों को पूरा करते हुए हम समाज एवं संगठन के हित के कार्य करते हैं। जायेंगे, अपने क्लब सदस्यों का समर्थन, सहयोग सहयोग से एक बेहतरीन अंतिम सत्र पूरा जायेगा।

नवोदित सचिव उदय गुप्ता सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए। प्रोग्राम का संचालन रोटेरियन संजय सिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन संतोष गोयल, रोटेरियन गोपाल सोनी, रोटेरियन रेजिडेंट नाथ अग्रवाल, रोटेरियन भूपेन्द्र सिंह डंग, रोटेरियन नीलू सिंह, रोटेरियन सुशील सिंह, रोटेरियन निखिल गुप्ता, रोटेरियन सरीश सिंह, रोटेरियन महावीर सेठिया, रोटेरियन महावीर सेठिया, रोटेरियन गोपाल सोनी सिंह, रोटेरियन सुशील केसरवानी, रोटेरियन अभिषेक गुप्ता, रोटेरियन मलय तिवारी, रोटेरियन शंभू गुप्ता सहित नगर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक रुचि से रैना लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ