लखनऊ नगर निगम जोन 2 बना शराबियों का अड्डा
लखनऊ
नगर निगम जोन 2 इनके हाथों में है लखनऊ ऐशबाग राजाजीपुरम मालवीय नगर कई वार्डों की जिम्मेदारी जोन 2 जड़ों प्रभारी और उनकी टीम के हाथ में है पर मैं आपको बताना चाहता हूं लखनऊ ऐशबाग में जोन दो बना गन्दगी और शराबियों का अड्डा लगातार नगर निगम के बड़े अधिकारी लगे हैं लखनऊ की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को ठीक करने में जिसमें जनता भी अहम रोल अपना निभा रही है पर लखनऊ के जोन 2 में जहां पर Zdo प्रभारी जोनल भी बैठे हुए हैं उनके 11 नंबर कमरे में किस तरह की हालत है देखिए जैसे लग रहा है कि किसी ने लैट्रिन या बाथरूम करी हुई है कमरों के अंदर यह अधिकारी जहां बैठ रहे हैं वही थूक रहे हैं पूरे जोन 2 में गंदगी का अंबार लगा और बात करते हैं लखनऊ वासियों को स्मार्ट सिटी योजना देने की आप देखिए किस तरह नगर आयुक्त के कामों को पतीला लगा रहे हैं लखनऊ जोन 2 के सभी अधिकारी देखिए मोदी योगी का लगा बोर्ड जो विकास के बारे में लोगों को अपडेट कर रहा है उसे पर भी देखिए लखनऊ के कर्मचारी थूक रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह साफ आदेश दिया था कि किसी भी विभाग में कोई गंदगी या अगर थूक पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई होगी पर लखनऊ जोन 2 में अब देखना है कि किन लोगों पर कार्रवाई होती है क्योंकि लखनऊ मे सबसे ज्यादा गंदगी का अंबार नगर निगम ऐशबाग जोन 2 में लगा हुआ है और कबाड़ में गाड़ियां इकट्ठा खड़ी है और मौका मिलते ही नगर निगम के कर्मचारियों शराब पी रहे हैं और जब मीडिया की नजरे पड़ी तो ड्रम में दारू की बोतल फेंक कर भाग निकले इस तरह चल रहा है
लखनऊ जोन दो राम भरोसे और जुगाड़ से चल रहा है क्योंकि इसमें अहम रोल Zdo निभा रहे हैं जिनको कुछ भी जानकारी नहीं है जोन दो की
नगर आयुक्त साहब आपसे निवेदन करना चाहते हैं की लखनऊ नगर निगम जोन दो एक बार आकर यहां की स्थिति का जायजा आप लीजिए और देखिए किस तरह सरकारी कर्मचारियों ने जनता के पैसे को लूटने का काम कर रही है और चारों तरफ जहां बैठे वहीं पर गंदगी फैला रहे हैं और खुलकर दारू पी जा रही है लखनऊ नगर निगम जोन 2 के अंदर
लखनऊ जोन 2 के सभी अधिकारी देखें मोदी-योगी का लगा बोर्ड, जो विकास के बारे में लोगों को अपडेट कर रहा है, उसे भी देखें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को साफ आदेश दिया था कि किसी भी विभाग में कोई गंदगी नहीं है। या फिर अगर ढूंढा जाए तो नोएडा जोन 2 पर कड़ी कार्रवाई होगी, अब देखिए कि किन लोगों पर कार्रवाई होती है क्योंकि लखनऊ में सबसे ज्यादा गंदगी का अंबार नगर निगम ऐशबाग जोन 2 में लगा है और नागालैंड में दोस्ती शामिल है और मिलेगी मिले हुए हैं नगर निगम के कर्मचारी शराब पी रहे हैं और जब मीडिया की नजर पड़ी तो डॉक्टर में दारू की बोतल फेंककर भाग निकाला यह चल रहा है लखनऊ जोन दो तरह की राम धारणा और जुगाड़ से चल रहा है क्योंकि इसमें अहम रोल जेडडीओ खेल रहे हैं आपके पास कुछ भी जानकारी नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें