युगल सरकार को सीएम योगी धारण करायेंगे सोने का मुकुट

 


रवि मौर्य

अयोध्या। अयोध्या के अति प्राचीन सिद्धपीठ बड़ा भक्त माल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित युगल सरकार को 24 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आकर लगभग सवा किलो सोने का मुकुट धारण कराएंगे। बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम रामघाट बड़ा भक्त माल मंदिर में आयोजित होगा। इस मंदिर के महंत अवधेश कुमार दास  ने बताया है कि सभी भक्तों के सहयोग से और हमारे सहयोग से यह  सोने का मुकुट बनवाया गया है। यह मुकुट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से बड़ा भक्तमाल मंदिर में विराजमान युगल सरकार श्री सीताराम जी को धारण कराएंगे। उनके आगमन से पूर्व यहां पर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है।

टिप्पणियाँ