आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया
वर्तमान समय अत्यंत संवेदनशील; देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाना जरूरी- अनिल प्रजापति
रवि मौर्य
अयोध्या । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर जयंती को संविधान व लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जनपद अयोध्या के जिला प्रभारी संजीव निगम ने जानकारी दी कि केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजकर अंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था। इसीलिए देश के 24 राज्यों में इस प्रकार के आयोजन किये गए।
अयोध्या में रविवार को बालदा बापू इंटर कालेज के पास स्थित अंबेडकर पार्क में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिले के साथियों ने संविधान व लोकतंत्र बचाओ मुहिम की शुरुआत की।इस अवसर ओर जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि इस समय पूरा देश लोकसभा चुनाव के दौर से गुजर रहा है ये बहुत ही संवेदनशील समय है अगर संविधान को बचाना है तो देश के लोगो को एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा।महाराष्ट्र में जिस प्रकार तोड़फोड़ कर सरकार को बदला गया वह संविधान और लोकतंत्र पर हमला है।दिल्ली व पंजाब में भी लगातार यही करने की कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव क्रमशः गुड़िया राईन व मोहित महाराज, जिला महासचिव सुनील मौर्य,जिला उपाध्यक्षो में गायत्री मिश्रा, शारजाह मास्टर, विनोद रावत, मिल्कीपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे हर्षवर्धन कोरी, महानगर अध्यक्ष व पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे कुलभूषण साहू, ए के द्विवेदी ,रघुनाथ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें