रेत माफियाओं का आतंक रेत से भरे ट्रैक्टर वाहनों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी मामला सरई थाने का आपको बता दें सरई थाने के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत खनुआं में ग्रामीणों ने आज सुबह लगभग 3 ट्रैक्टर वाहन जो रेत से भरे हुए थे उन ट्रैक्टर वाहनों को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेते हुए सरई पुलिस के हवाले किया है ग्रामीणों की इस कदम से सरई पुलिस की चहुंओर किरकिरी होने लगी है आपको बता दें अब ग्रामीण पुलिस का काम करने में जुट गए हैं
या पुलिस का सहयोग मानिए, ग्रामीणों ने जो तीन ट्रैक्टर वाहनों को रोक कर पुलिस का सहयोग कर कार्यवाही कराया उक्त तीनों ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं लगे थे अब इस कार्यवाही से सिंगरौली पुलिस की छवि धूमिल होने लगी है दिन के उजाले में धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा और सरई पुलिस कुंभकरण की नींद में फर्राटे भर रही है आपको बता दें समूचे सरई क्षेत्र में रेत माफियाओं को पुलिस का किसी भी प्रकार का डर भय नहीं रहता है रेत माफिया बिना डर भय बैखौब होकर अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है की रेत माफिया का पुलिस से गठजोड़ है जो यह मामला सामने आया है इससे यह स्पष्ट होता है कि सरई पुलिस का आला कमान रेत माफिया का सहयोग करता है यदि पुलिस की मिली भगत नहीं होती तो जो रेत माफिया दिन के उजाले में धड़ल्ले से अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं यह संभव नहीं है वही सरई क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पूरी रात रेत माफियाओं का आतंक जारी रहता है ट्रैक्टर वाहन चालक सड़क पर अनियंत्रित स्पीड पर वाहन दौड़ाते हैं जिससे भारी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है जब रात को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर रोड पर दौड़ते हैं तो मानो ऐसा महसूस होता है स्थानीय ग्रामीणों को की उनके छत के आसपास से हेलीकॉप्टर गुजर रही है फिलहाल इस मामले में जब आरटीआई न्यूज़ 24 की टीम ने सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को जानकारी अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि मैं मौके पर अपनी टीम को भेज कर वाहनों को अपने हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही करूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें