ढाई सौ बीघे में लगी भीषण आग
अंकोढी गांव के त्रिलोकपुर मजरे के सिवान में ढाई सौ बीघे में लगी भीषण आग और गेहूं का फसल हुआ जलकर
सूरज मौर्य
जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के अंकोढी गांव कें रामचक,त्रिलोकपुर व बिरोही सिवान में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग दो दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी रही और वहीं ग्रामीणों द्वारा आसपास के समरसेबल से आग बुझाते दिखे भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें कई किसानों का रखा फसल पूरी तरह जल के खाक हो गया जिसमें कमलेश कुमार यादव, पंकज यादव, बबलू यादव, मिथिलेश कुमार यादव, शशिकांत यादव, की फसल हुआ नष्ट वहीं राजस्व कर्मी नेपाल श्यामजी, रितिका मिश्रा, सर्किल नेपाल मौके पर मौजूद रहे राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी वहां पर विंध्याचल थाना अध्यक्ष खुद कमान संभाल कर स्वयं और हमराहियों के साथ आग बुझाने का प्रयास करते दिखे जिसकी प्रशंसा अकोदी ग्राम प्रधान पंकज तिवारी वह ग्रामीणों ने की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें