सादगी के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने किया नामांकन

रवि मौर्य

अयोध्या। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेहद सादगी के साथ  इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ अवधेश प्रसाद ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाँ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, बीकापुर के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर सहित पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।


नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने एक बैठक भी की जिसमें इंडिया गठबंधन को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीतने के लिए मंथन किया गया। 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की बयार चल रही है अब तक हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। 
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें महिला नौजवान व किसान विरोधी है इसे जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है समाजवादी पार्टी ने भी अपनी जिम्मेदारियां को महसूस करते हुए इस जन विरोधी सरकार से जनता को जल्द राहत दिलायेगी। 
पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केंद्र सरकार अपने कर्मों की वजह से सत्ता से बेदखल कर दी जायेगी श्री यादव ने कहा कि इस बार जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मन बनाया है। 
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता व पार्टी उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया। 
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल आदि ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। इस मौके पर जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, बलराम मौर्या, के0के0 पटेल, मो0 हलीम पप्पू, पृथ्वीराज यादव, जब्बार अली, पंकज पाण्डेय, अमित प्रसाद, एजाज अहमद, जेपी यादव, चौ0 बलराम यादव, अंसार अहमद बब्बन, शिवबरन यादव पप्पू, आम आदमी पार्टी नेता गुड़िया राईन, सरोज यादव, शहयार, हरिशंकर यादव छोटू, नन्दू गुप्ता, जय सिंह यादव, रामजी पाल, दान बहादुर सिंह, जाकिर    हुसैन पासा घनश्याम यादव, यदुनाथ यादव, रक्षाराम यादव, अधिवक्ता शावेज जाफरी, विजय यादव, श्रीचन्द यादव, सिराज अहमद, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, ओपी राव, नागेश्वर कोरी, ओपी पासवान, अवधेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप यादव, बृजेश यादव, अजय रावत, रामबख्श यादव, बाबूराम गौड़, विद्याभूषण पासी, माखनलाल यादव, लालदेव चौरसिया, महेन्द्र यादव, शमशेर यादव, सूरज निषाद, अतुल चौधरी, शाहबाज लकी, सूर्यभान यादव, विपिन तिवारी, हरिनाथ यादव, दातादीन यादव, अवधेश यादव, जगदीश यादव, विंध्याचल सिंह, हरिश्चन्द यादव, जितेन्द्र यादव, कलावती पाण्डेय, वीरेंद्र गौतम राशिद जमील, सतीश यादव, जगदीश यादव, विपिन यादव, सलीम खान, एरार खान, अफजल खान, पवन यादव, रत्नेश जायसवाल, विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ