प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पेड़ों का श्रृंगार आवश्यक - डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह

मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसडा़ टाण्डा में हुई वृक्षारोपण की शुरूवात

बलराम मौर्या

अम्बेडकरनगर l सांसे हो रही कम , आओ पेड़ लगाये हम l पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की थीम पर आज से शुरू हो रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत  मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसडा़  टाण्डा अम्बेडकरनगर में की गई l आज दिनांक 19 /07/ 2024 दिन शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत आज महाविद्यालय में उच्च शिक्षा नोडल डॉ0 जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा आम का वृक्ष लगाकर  वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दिया l वृक्षारोपण के उपरांत डॉ जितेंद्र बहादुर  सिंह ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए l  जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे l  लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से जिस तरह से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है  यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव जीवन संकट में आ जायेगा l श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पेड़ों का श्रृंगार आवश्यक है, आज प्रत्येक छात्र और छात्रा को यह शपथ लेने की जरूरत है कि हम अपने घर के आस पास एक पेड़  अवश्य लगाएंगे साथ ही जिस तारीख को जन्मदिन पड़ेगा उस तारीख को भी एक पेड़ लगाएंगे l  इस तरह से हम प्रकृति की सुरक्षा भी करेंगे और पेडों की संख्या भी बढ़ा देंगे जिससे जल, वायु दोनों शुद्ध मिलेंगे l कल से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बृहद वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए  वृक्ष लगाया जाएगा l वृक्षारोपण के समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, बी0एड्0 विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार, मुख्य नियंता डॉ0सुशील कुमार, डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव डॉ0 अमित कुमार शर्मा डॉ0रामकुमार, श्रीमती मालती, श्रीमती आशा मौर्य, सुश्री एकता सिंह, श्री राम जी प्रजापति, श्री राहुल वर्मा, श्री अभिषेक कुमार पांडेय , डॉ0 अभिषेक राजभर, श्रीमती ममता ,सुश्री अंशिका रानी ,सुश्री लक्ष्मी, श्री अर्जुन कुमार, श्री रवि कुमार ,श्री इंद्रेश कुमार, श्रीमती निधि सिंह ,डॉ0  मीना गुप्ता, डॉ0पवनेश कुमार, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 चंद्रलेखा तिवारी, डॉ0वंदना मिश्रा डॉ0संध्या मिश्रा, डॉ0 कृष्ण कुमार, श्री ब्रह्मदेव निषाद ,श्री संदीप कुमार श्री सूरज, श्रीमती रूपा, श्री रमेश कुमार यादव,श्री शिवपूजन,श्रीमती ज्ञानमती, श्रीमती सुमित्रा देवी के अलावा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट