सरकार ने माँग नही मानी तो कर्मचारी महासंघ पूरे प्रदेश में करेगा बड़ा आन्दोलन - शशि कुमार मिश्र प्रदेश अध्यक्ष
कर्मचारी संदेश यात्रा लगातार कर रहा कर्मचारियों की लंबित समस्याओं की निगरानी:-रामकुमार रावत
मनोज मौर्य
लखनऊ l उ0प्र0 स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर निकाय कर्मियों की मूलभूत सुविधाओं एवं सेवा सम्बंधी तथा अन्य मांगों के समय रहते प्रदेश सरकार व शासन द्वारा समाधान न किए जाने के विरोध स्वरूप कर्मचारी संदेश यात्रा के माध्यम से आज दुसरे दिन भी प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की तैयारी
आज कर्मचारी संदेश यात्रा के दुसरे दिन अवधक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार रावत के नेतृत्व में लखनऊ जनपद की मलिहाबाद , काकोरी , अमेठी एवं गोसाईं गंज नगर पंचायतो का दौरा किया गया, जहां कर्मचारियों से उनकी लम्बित समस्याओं एवं नगर पंचायत स्तर पर समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया, तथा महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार व नगर विकास , शासन स्तर पिछले कई वर्षों से लम्बित प्रकरणों का निराकरण न किए जाने पर कर्मचारियों द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया,इन नगर पंचायतों के साथ साथ प्रदेश की समस्त नगरपालिका एवं नगर निगम के कर्मचारियों को महासंघ के साथ जोड़ कर प्रदेश स्तरीय व्याप्त समस्याएं जिनमें प्रमुख रूप से आज आजादी के 77 वर्ष बाद भी हमारे निकायों के अकेन्द्रियत कर्मियों के लिए उनकी अकेन्द्रियत सेवा नियमावली नहीं बन सकी,समय से वेतन, भत्ते व पेंशन आदि के भुगतान तथा वर्ष 2001 तक कार्यरत सभी दैनिक वेतन, संविदा तथा तदर्थ के रूप में नियुक्ति कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश वर्ष 2016 जो विनियमितिकरण के जारी हुआ था, उसे तत्काल प्रदेश की निकायों में प्रभावी किया जाय, लिपिक, राजस्व, सफाई, चतुर्थ श्रेणी, चालक , कम्प्यूटर,लेखा, जल संस्थानों के टेक्निकल सम्वर्ग के कर्मचारियों को उनकी सेवा काल में कम से कम तीन पदोन्नति के अवसर, कैडर पुनर्गठन तथा व्याप्त वेतन विसंगति, बढ़ी हुई आबादी व कार्यक्षेत्र के अनुरूप नये पदों का सृजन,आदि की कार्यवाही पूर्ण किया जाय, पुरानी पेंशन बहाली, आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को जीने लायक वेतन, भत्ते तथा सेवा सुरक्षा आदि 13 सूत्रीय मांग पत्र तथा अन्य समस्याओं का समाधान समय रहते दि.25अक्टूबर 24 तक नहीं किया गया तो महासंघ पूरे प्रदेश में एक बड़ा आन्दोलन करेगा, जिससे आम जनजीवन निश्चित रूप से प्रभावित होगा।
महासंघ प्रदेश सरकार व शासन से पुनः अनुरोध करता है कि समय रहते बैठक एवं वार्ता द्वारा निकाय कर्मियों की समस्याओं एवं मांगों का समाधान निकाला जाय ताकि अनावश्यक रूप से
प्रदेश कर्मचारियों को आन्दोलन हेतु न मजबूर होना पड़े।
महासंघ ने प्रदेश की सभी निकायों के संघ, संगठनों तथा आम कर्मचारी साथियों का आवाहन किया है कि महासंघ द्वारा किए जा रहे आन्दोलन में सहयोग, समर्थन करके प्रदेश सरकार व शासन द्वारा लम्बित समस्याओं के समाधान कराने में सफल होंगे।
महासंघ ने प्रदेश की निकायों के साथियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल बड़े आन्दोलन की तैयारी में लग जाय, ताकि यदि महासंघ के द्वारा प्रदेश सरकार व शासन स्तर पर लम्बित समस्याओं का समाधान 25 अक्टूबर तक नहीं हुआ तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें