राष्ट्रीय चालक दिवस पर ड्राइवर चालको ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ. नगर निगम मुख्यालय राजकुमार न्यू कमेटी हॉल में ड्राइवर कल्याण सीमित उत्तर प्रदेश एव सभी जोन से आए हुए ड्राइवर ने दुर्घटना में मरने वाले चालकों एवं दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर संरक्षण चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री एव कार्यवाहक अध्यक्ष सारथी सुनील कुमार तिवारी महामंत्री अटल वाल्मीकि एव काफी संख्या में मौजूद ड्राइवर ने दुर्घटना मैं मरने वाले चालको के यादों में कैडिल व शुद्धि दीप जलाकर ईश्वर से प्रार्थना उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया.
वहीं मौजूद सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि देश हो या गांव हो जहां भी हैं ड्राइवर का बहुत बड़ा योगदान रहता है और वही सभी जोन से आए हुए ड्राइवर ने ड्राइवर के हित को लेकर बड़ी-बड़ी चर्चा की एव काफी संख्या में मौजूद रहे जैसे अटल वाल्मीकि मदनलाल राजकुमार बागी राकेश कोतवाल मो मारूफ कपिल शर्मा अमित वर्मा मनोज मौर्य अमित कुमार दीक्षित महेंद्र शर्मा जय कुमार वर्मा मोहम्मद निसार खान शत्रुघ्न राजेश बाल्मीकि राजकुमार गुप्ता एव 8 जोन के आकाश चौधरी अध्यक्ष विजय कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्यक्ष कृपा शंकर कार्यालय मंत्री चंदन सिंह मीडिया प्रभारी मोहम्मद महमूद संयोजक अनुराग मिश्रा कोषाध्यक्ष संजय सिंह अचलेश कुमार चंदपाल सरोज अभिषेक दुबे दिलीप कुमार शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें