अयोध्या पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे किया

रवि मौर्य

अयोध्या। हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौक पर किया गया, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने पार्टी नेताओ के साथ मौलाना शमसुल कमर, टाटशाह कमेटी के सेक्रेट्री सिराजुल हक, सहित सभी को शाल व माला पहनाकर स्वागत किया, पूर्व मंत्री का भी जूलूस में जगह जगह स्टेज पर स्वागत किया गया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि कहा कि मोहम्मद साहब ने इस्लाम के लिए शांति और भाईचारे का प्रचार किया. उनका जीवन भाईचारे और मोहब्बत का उदाहरण प्रस्तुत करता है. 

हमें चाहिए कि हम उनकी जयंती पर उनके जीवन के मूल्यों जैसे सच्चाई, इंसाफ और आपसी मोहब्बत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएं महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर सभी को बधाई देता हूं, मोहम्मद साहब के विचार हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, मंसूर इलाही, इमरान खान ईशा कुरेशी, दान बहादुर सिंह, मंजीत यादव, वसी हैदर गुड्डू, आकिब खान, शाहबाज लकी, नूर बाबू, अनस खान, महमुद खान, इश्तियाक खान, इत्यादि लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ