दो बाइक सवार आपस में भिड़े एक की हालात गंभीर

हेमन्त कुशवाहा

देवरिया तरकुलवा के बालपुर चौराहे पर एक्सीडेंट मे दो बाइक सवार आपस में भिड़े एक कि हालत गंभीर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर हॉस्पिटल देवरिया भेजवाया। जिसमें एक हालात गंभीर ग्राम टड़वा निवासी सन्नी 18 वर्ष को मुंह के जबड़े पर चोट लगने से हाल गंभीर देख डाक्टर ने गोरखपुर रेफर किया।

टिप्पणियाँ