ग्रामीण जनता के बीच विधायक राहुल प्रकाश को देखकर ग्रामीणों में खुशी

 

ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृद्धा व बिधवा पेंशन का लाभ उठाएं -राहुल प्रकाश

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज के चौकी बरौंधा अंतर्गत ग्राम मटिखना पहड़ी पर कोल बस्ती व हरिजन बस्ती व मौर्या बस्ती मे पप्पू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक बैठक की गई। जिसमें जनता की समस्याओं का निराकरण करने हेतु अपना दल यस के 96 क्षेत्र विधायक राहुल प्रकाश कोल पहुंचकर सभी ग्राम वासियों को समस्याओं का निवारण किया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित थे वहां पर वृद्धा विधवा पेंशन तथा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र एवं लोगों को आने-जाने की असुविधा एवं बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय की असुविधा तथा मटिखना के बिंद बस्ती में बिजली की लाइन कि असुविधा इतियादी बिंदुओं पर चर्चाएं की गई। 

विधायक द्वारा ग्राम की जनता को आश्वासन दिया गया कि तत्काल इन पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी विधायक राहुल प्रकाश को ग्रामीण जनता के बीच देखकर ग्रामीणों में खुशी छा गई 8 फरवरी 2021 को हलिया ब्लाक पर कैंप लगाकर सभी ब्लॉक वासियों का वृद्धा विधवा पेंशन बनाया जाएगा आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचकर वृद्धा पेंशन व बिधवा पेंशन का लाभ उठाएं उस मौके पर तुलसीदास पाल गुलाब पटेल बृजलाल कोल रघुनाथ पूर्व प्रधान चंद्ररपाल बीडीसी महगु राम कोल श्याम बिहारी इतिहास लोग उपस्थित थे


टिप्पणियाँ