प्रथम नव दुर्गा महोत्सव आयोजन

 


संजय गोस्वामी 

आगरा- बलकेश्वर गंगा गौरी बाग में नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन हुआ आर,सी,वैधल की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को मां दुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई आयोजन करता विनीता गुप्ता ने बताया नवरात्रि के दिन माता रानी का यह पर बहुत ही खास उमंग के साथ सभी मां के भक्तों पूजा-पाठ व्रत रखकर धूमधाम के साथ मना रहे हैं माता कल्याण शक्ति का करुणा के सागर मां के नौ स्वरूप की पूजा आराधना भक्ति गण मां दुर्गा का आशीर्वाद परिवार जनों की खुशहाली के लिए घर-घर में माता रानी की अखंड ज्योति जल रही है मंदिरों से सुबह-शाम माता रानी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है दुर्गा माता के पंडाल में प्रतिदिन बच्चों के प्रोग्राम होते हैं जैसे फैंसी ड्रेस, डांस, गेम, बच्चों का राधा रानी स्वरुप नृत्य, महिलाओं द्वारा थाली सज्जा, मेहंदी, रंगोली का आयोजन हुआ 13 अक्टूबर को फूल बंगला एवं छप्पन भोग की सुंदर झांकी आयोजन सभी भक्तों ने दर्शन किए सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी भजन रामायण के पत्रों की प्रस्तुति कृष्ण राधा स्वरुप बच्चों के मनोरंजन कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित देखने को मिले अष्टमी को गायत्री हवन हुआ समिति द्वारा कॉलोनी में बुजुर्ग दंपत्ति रतन महेश्वरी श्रीमती कांता महेश्वरी का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया समिति पदाधिकारी महामंत्री अशोक जिंदल, संरक्षक पी डी अग्रवाल, पंडित उमेश तिवारी, कार्यक्रम संयोजन विनीता गुप्ता, शिखा मेहता, कुसुम लता गुप्ता, अनीता गुप्ता, सीता महेश्वरी, आयोजन मे समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ