सीडीओ के निरीक्षण में बंद मिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनकटा

 


कार्रवाई हेतु निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी



वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया. मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। कोई भी सरकारी स्टाफ उपस्थित नहीं  मिला, जबकि अस्पताल की कई महत्वपूर्ण सामग्री बाहर रखी हुई मिली। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की महत्वपूर्ण सामग्रियां बिना किसी सुरक्षा के बाहर रखना एवं किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का न मिलना लापरवाही का संकेत कर रहा है। 

अवकाश के दिन भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की तैनाती की जाती है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुनीता नाम की एक महिला कुछ देर बाद आई, जो न तो सरकारी स्टाफ थी न ही संविदा अथवा आउटसोर्सिंगकर्मी। उसने बताया कि एएनएम ने उसे अपने स्थान पर कार्य करने के लिए निजी तौर पर तैनात कर रखा है। 

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किसी भी स्टाफ का न मिलना चिंता का विषय है। 

इस संबन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

टिप्पणियाँ