महान् समाज सुधारक थे संत कबीर

प्रमुख संवाददाता 

कानपुर। साहेब जन्मोत्सव एवं कबीर आश्रम जीणोद्बार समिति के संयुक्त तत्वावधान में कबीर आश्रम में सन्त कबीर साहेब के 623वे जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ महातं विधा साहेब जी व सन्तों द्धारा महाआरती चौंका से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महात श्रीराम जीवन दासजी ने कहा कि सतगुरु कबीर साहेब महान समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज को आडंबर से बचने की सलाह दी कबीर साहेब के बताएं गये मार्ग में चल कर जीवन का सुधार कर सकते हैं। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी धनीराम बौद्ध,लालता प्रसाद, रमेश चंद्र बौद्धाचार्य, रामचंद्र विकल, जी को विशिष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया, जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस वर्ष करोना काल के कारण कार्यक्रम को सुक्ष्म रूप में किया गया है साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए किया गया है. महामंत्री  विनय सेनजी ने उपस्थित संत जनों को माला पहनाते हुए सभी को समामानित किया, इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचन्द्र विकल, सन्त सामले, महन्त ननहादास,पहलाद दास, संरक्षण एंड सोने लालगौतम, रविशंकर अहेरवार, लक्ष्मण प्रसाद मालवीय, धनश्याम गहरवार, विनोद कुमार एडवोकेट, मुन्ना हजारिया, महेश प्रसाद कमल, बिंदा बक्शी, वीरेन्द्र बाबू, छोटे लाल, जिज्ञासू, मुकेश कुमार, राधेश्याम भारतीय आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ