नगर निगम द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का दावा साबित हुआ खोखला







संजय सिंह 

लखनऊ. नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते आम जनता का हुआ सड़को पर चलना मुश्किल सड़को पर घूम रहे छुट्टा जानवर बने आम जनता के लिए मुसीबत बीच रोड पर घूमते छुट्टा जानवरों से ट्रैफ़िक संचालन में आती है बाधा.



डर डर के रोड से गुजरते हैं महिलाएं व मासूम बच्चे अक्सर इन आवारा पशुओं की वजह से होते हैं हादसे, जिनमे हो जाते हैं राहगीर घायल नगर निगम द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का दावा साबित हुआ खोखला ज़ोन 6 के वार्ड अम्बरगंज व वार्ड गढ़ी पीर खां में नज़र आते हैं यह आवारा पशु पूरे दिन सड़को पर घूम घूम कर करते हैं तांडव हैं. यह आवारा पशु नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी सो रहे हैं आँख बन्द किये.

टिप्पणियाँ