3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे तक?

जाम से जनता परेशान जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान 

टॉक टाइम 

लखनऊ।  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश के सरोजनी नगर  के नवीन दूरी से एयरपोर्ट तिराहे तक प्रतिदिन भीषण जाम लग रहा है जिसके कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों को 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे तक लग जाते हैं । 

लखनऊ शहर के इस क्षेत्र की  यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है अधिकारी आंखों में काली पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं। 

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश होने से दिन भर जाम की भयावह स्थिति बनी रहती है। यह स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे शहर की आबादी को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है, इस जाम  को पार करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करने के साथ साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसको लेकर नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं किन्तु प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

यहाँ जाम की मूल वजह का कारण लोडिंग वाहन ट्रैक्टर ट्राली भारी वाहन ट्रक मौरंग, गिट्टी, बालू, के ट्रक दिन भर नगर के अंदर प्रवेश कर रहे है इन्हें रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है ऐसे वाहनों को नगर में सुबह से शाम तक आना जाना शुरू होता है जो दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि पूर्व में लोडिंग वाहनों के नगर में प्रवेश रोक लगाने के संबंध में शिकायत हो चुकी है इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। इसके चलते वाहन चालकों व मालिकों सहित व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं इसका खामियाजा लोगों को रोजाना  इस जाम में फस कर भुगतना पड़ रहा है। 

यह मामला स्कूटर इण्डिया चौराहा, हैडिल चौराहा, नादरगंज चौराहा शहीद पथ तिराहा तक  प्रतिदिन सुबह शाम को भीषण जाम लग रहा है जो जाम कई किलोमीटर तक हो जा रहा है। स्कूटर इंडिया चौराहा से एयरपोर्ट तिराहे तक जिसकी अधिकतम दूरी 3 से किलोमीटर है लोगों को इससे निकलने में डेढ़ से 2 से3 घंटे समय लगता है।

टिप्पणियाँ