जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार सुन करायें निस्तारण -महेश चन्द्र गुप्ता

कैम्प के माध्यम से पेंशन योजनाओं का करे प्रचार प्रसार... 


शासन की योजनाओं का गरीब पात्रों को दिया जाये लाभ... 


संजय मौर्य


कानपुर देहात. नोडल मंत्री/उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में शासन की योजनाओं व विकास कार्यो, कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कीनोडल मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, डूडा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम, रसद, पंचायतीराज आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का गरीब पात्रों को लाभ पहुंचाया जाये। जो कान्हा गौशालायें बन रही है उन्हें शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर कराये पूर्ण तथा जो आवारा पशु घूम रहे है उन्हें उन गौशालाओं में रखा जा सके जिससे कि किसानों की जो फसल का नुकसान होता है उसे रोका जा सके।



प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एसीएमओ को आयुष्यमान भारत योजना के गोल्डन कार्डो पर पुखरायां में उद्योगपतियों के नाम गोल्डन कार्ड सूची में होने व गरीब पात्रों के नाम न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा जांच कर सही पात्र को लाभ देने के निर्देश दियेउन्होंने निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाकर वितरित कराये तथा लोगों को योजना का लाभ दिलाये उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में स्वास्थ्य सेवायें सही व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित कराये किसी भी प्रकार की शिकायत न आनी चाहिए। जो सीएचसी व पीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है वह शीघ्र ही पूर्ण करायेउन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन में जो लंबित प्रकरण है उन्हें शीघ्र ही निस्तारित कराये तथा कैम्प लगाकर सत्यापन के कार्यो को पूर्ण करायें तथा लोगों को जागरूक करें।


कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इस योजना का पात्र लाभार्थी कन्याओं को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाये तथा इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी कराये जिससे कि लोगों को इस योजना की जानकारी होउन्होंने जल निगम अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित पेयजल परियोजनाओं को सही व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित कराये तथा जिन परियोजनाओं में कार्य हो रहा है उन्हें शीघ्र की पूर्ण करायेउन्होंने निर्देश दिये कि जो हैण्डपंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है उसे समय से पूर्ण कर लेप्रभारी मंत्री ने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी धान क्रय केन्द्रों में किसानों द्वारा लाये गये केन्द्रों में धान की खरीददारी सही तरीके से करे किसानों द्वारा शिकायत नही आनी चाहिएबैठक में पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जनपद में शांति व्यवस्था सही तरह से कायम रखे कही किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसे अवगत कराया जाये।


बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीइस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, खनन अधिकारी केवी सिंह, एएमए मणीन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, डीएसटीओ, सभी बीडीओ, ईओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ