कोविड 19 को लेकर लोगो की हीलाहवाली के चलते मुख्यमंत्री ने दिए दिशा निर्देश...

रवि मौर्य 


अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान गढ़ी राम लला मन्दिर पूजा पाठ किया कर अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर बैठक किया बैठक में कहा कि कोविड अभी गया नही है। अभी सिर्फ आधी चुनौती ही खत्म हुई है अभी आधी लड़ाई बाकी है। अतः सभी को सावधानियाॅ, सजगता एवं बचाव के सभी उपायो का पालन निरन्तर करते रहना है। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 से बचना है ओर विकास कार्यो को भी गति देना है। अतः सभी को सावधानिया व सजगता के साथ आर्थिक गतिविधियो को भी तेजी से आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी कार्य स्थलो पर अनिवार्य रूप से कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराते हुए उस स्थल पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, फूट/सेन्सर आपरेटेड सेनेटाइजर मशीन के व्यवस्था के निर्देश दिये गये। हर स्थल पर ‘‘क्या करे क्या न करें’’ का डिस्प्ले बोर्ड लगायें। ‘‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूर’’ की वालपेन्टिग/डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम् से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये। उन्होंने कहा कि कोविड से खतरा उसी सेे है जिसकी समय से पहचान नही हो पाई है। बैठक में कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि 7953 सैम्पलिंग कराई जिनमें से 264 संक्रमित व्यक्ति मिले थे तथा 6934 व्यक्तियो की रिर्पोट निगेटिव प्राप्त हुई थी। जबकि 178 मरीज ठीक होकर अपने घरो को जा चुके है। आज की तिथि में 82 सक्रिय केस है। जनपद में राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में एल-2 में कुल 300 बेड के सापेक्ष वर्तमान में 86 मरीज भर्ती है जबकि 526 बेड रिक्त है। इसी के साथ जनपद में 1000 बेड अतिरिक्त कोविड केयर केन्द्रो पर चिन्हित है।


इसमें अतिरिक्त उन्होंने प्रशासन के व स्वंय सेवा संस्थाओ के द्वारा किये गये अन्य व्यवस्थाओ व प्रयासो की भी जानकारी विस्तार से दी गई। जनप्रतिनिधियों से कोविड दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी ली गई। प्रदेश मुखिया ने बैठक में अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भूमि क्रय की व मेडिकल कालेज निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री के निर्देशो का पालन करते हुए जनपद में कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी निर्धन व असहाय, जरूरमन्दों को जहाॅ पका पकाया भोजन वितरित किया गया वही लोग बाहर से आये सभी प्रवासी श्रमिको को राशन किट प्रदान किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या धाम के विकास कार्यो के अद्यतन प्रगति यथा-रानी हो पार्क, रामकथा गैलरी, रामकी पैड़ी के बाकी कार्यो, लक्ष्मण घाट, बस स्टेशन, पेयजल, अयोध्या सीवेज आदि योजनाओ का प्रस्तुतीकरण किया गया।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए समयबद्ध ढंग से विकास कार्यों को पूरा किया जाए। 5 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महाभियान के अवसर पर 25 करोड़ों पौधो को रोपित करने तथा हर बूथ तक 10-10 पौधे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचाएं। पीएम किसान के लाभार्थी को भी पौधा दिया जा रहा है सभी संगठन लगकर पौधे रोपित कराएं। पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि राशन कार्ड अभी और लोगों का बनना चाहिए जिस पर सीएम ने कहा कि कोई पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए, पात्रों का तुरंत राशन कार्ड बने। अब राशन कार्ड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता अब राशन कार्ड आवेदन करते ही राशन कार्ड मिलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर किसी को भूखे रहने स्थिति आती है या किसी बीमार के पास इलाज के पैसे नहीं हैं या किसी के मरने पर उसके अंत्येष्टि के लिए पैसे नहीं हैं के साथ-साथ सभी असहायो को पंचायती राज के माध्यम से पंचायत निधि से तत्काल मदद दी जाये। नक्षत्र वाटिका में रीठा का वृक्ष मुख्यमंत्री ने किया रोपित, नक्षत्र वाटिका में 27 प्रकार के वृक्षों को रोपण किया गया। अयोध्या की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से की जाये। मुख्यमंत्री द्वारा आगे की जाएगी मंडलीय समीक्षा बैठक, इसमें पूर्व मंडल के सभी जनपदों के साथ मंडलायुक्त बैठक कर ले। इसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी सुरक्षा की भी करेंगे बैठक। ट्रूनाॅट मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग करे, जिससे जरूरतमंदों को तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। अयोध्या के विकास कार्यों में कोई अवरोध हो तो तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अवरोध को दूर कराये जिससे विकास कार्य तेजें गति से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम आ गया है ऐसे में बाढ के संबंध में समस्त तैयारियां गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कर ली जाये। पुलिस को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान वालों पर करें प्रभावी कार्यवाही। बरसात के मौसम में चोरी/डकैती आदि की घटनाओं के दृष्टिगत पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। प्लास्टिक केे विरुद्ध अयोध्या में विशेष रूप से अभियान चलाएं। गौकशी, गौ-तस्करी, कच्ची शराब आदि पर कड़ाई से रोक लगाई जाये। प्रवासियों श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए सभी विभागों से इस प्रकार कार्य कराए जाएं सभी को रोजगार मिल जाए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का क्रियान्वयन सही प्रकार से करें जिससे इसमें भी अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। जनप्रतिनिधियों एवं बैंकों के साथ अच्छा समन्वय बनाये और जो स्वरोजगार करना चाहते हैं उन्हें लोन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाली है ऐसे में भूमि विवाद या अन्य विवाद की समस्याएं आ सकती हैं फलस्वरूप कानून व्यवस्था की स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने हेतु राजस्व एवं पुलिस की जॉइंट टीम द्वारा विवादों का निरन्तर मौके पर जाकर प्रभावी निस्तारण कराया जाए। खाद्यान्न की चोरी कतई न हो, सरकार के गोदाम से तौल कराकर ही कोटेदारो को राशन प्रदान करे तथा कोटेदार कार्ड धारको के राशन में किसी प्रकार की कटौती न करने पाये पर भी विशेष ध्यान दे बैठक के अन्त में मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जो प्रभावी कदम उठाये है की सराहना की गई तथा प्र्रदेश मुखिया ने जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कोविड वैरियरर्स का मनोबल बढाया।प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचकर ओपीडी संचालन, इमरजेंसी व्यवस्था के साथ वार्डो की स्थिति देखने के साथ भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा। उन्होंने पूछा कि आप लोगों को कोई परेशानी तो नहीं है। जिला अस्पताल से सर्किट हाउस पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सांसद विधायक गण की उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रश्न भी किए गया जिनका निराकरण बैठक में उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा मणिरामदास छावनी पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज का हालचाल पूछा और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा हनुमानगढ़ी पहुंचकर श्री हनुमान लला के दर्शन पूजन के पश्चात भगवान श्री राम के दरबार पहुंचकर हाजिरी लगाने के साथ दर्शन पूजन किया तथा भूमि समतलीकरण, रोड के निर्माण आदि की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात नक्षत्र वाटिका पहुंचकर 27 प्रकार के पौधो को रोपित किया। मुख्यमंत्री जी के बैठक व भ्रमण में सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली रामचंद्र यादव, मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे उर्फ बादल, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, आयुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी संजीव कुमार गुप्ता, डीएम अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ