मीरजापुर के अस्पतालों व थानों में खोले गये कोविड हेल्प डेस्क

रचना सिंह 


मीरजापुर। कोविड-19 कारोना महामारी के बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जनपद के समस्त थानों पर आने वाले लोगों के जॉच हेतु कोरोना हेल्प डेस्क खोला गया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल,के अलावा 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 16 सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर कोरोना हेल्प डेस्क खोला गया जिस स्वास्थ्य विभाक के कर्मचारी को बैठा कर संचालित कराया जा रहा है।



इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन, महिला थाना तथा जनपद के सभी 15 थानों पर हेल्प डेस्क खोला गया है। इसी प्रकार आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, विकास भवन के अलावा सभी तहसीलों में भी करोना हेल्प डेस्क खोल कर संचालित किया जा रहा है। सभी हेल्प डेस्क पर थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर व सांस नापने की मशीन आदि रखा गया है।


टिप्पणियाँ