बाल्मीकि समाज के लिए बनाएंगे कम्युनिटी सेंटर : महापौर
मोहम्मद नासिर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संग महापौर संयुक्ता भाटिया ने बटन दबाकर किया 51 करोड़ रुपये के 176 विकास कार्यों का शिलान्यास
लखनऊ की महापौर पूरे मनोयोग से शहर के बड़े विकास कार्यों के साथ-साथ बुनियादी चीजों का भी ध्यान रख रही हैं : राजनाथ सिंह
लखनऊ | भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिलोकनाथ रोड स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ हॉल में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा 14वें वित्त आयोग से 51 करोड़ रुपये से संस्तुत 176 कार्यों का शिलान्यास नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन एवं महापौर संयुक्ता भाटिया संग किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर लखनऊ के लिए 51 करोड़ रुपये के 176 विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम द्वारा 51 करोड़ रूपये की लागत से आज 176 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन निर्माण कार्यों से जहां लखनऊ में जलभराव की मुसीबत से छुटकारा मिलेगा वहीं क्षेत्रीय जनता के आवागमन में भी सहूलियत होगी, उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ, उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है।
इस रफ्तार पकड़ते शहर के लिए जहाँ Big Infrastructure की जरूरत है वहाँ Small या Basic Infrastructure को भी विकसित करने की जरूर होती है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ महापौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि लखनऊ की महापौर पूरे मनोयोग से शहर के बड़े विकास कार्यों के साथ-साथ बुनियादी चीजों का भी ध्यान रख रही हैं,मैं उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं और लखनऊ की जनता को यह भरोसा देता हूं कि जो काम आज शुरू हो रहे हैं उन्हें जल्द पूरा भी किया जायेगा इस मौके पर महापौर ने कहा कि मा० रक्षा मंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से मा० नगर विकास मंत्री जी के मार्गदर्शन में और हमारे माननीय पार्षदों के सहयोग से हमने एक बड़ी जंग जीत कर, इन विकास कार्यों को प्रारम्भ करने में जो सफलता प्राप्त की है इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं, इन विकास कार्यों में लखनऊ के हर एक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास किया गया है। 124 करोड़ रुपये के कार्यों को, संस्तुति प्रदान करने के पश्चात, विश्वव्यापी कोरोना महामारी में, हमारे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को, तनख्वाह देने के लिए, 59 करोड़ रुपये से कर्मचारियों का वेतन प्रदान किया, तत्पश्चात बचे हुए लगभग 51 करोड़ रुपये के कार्यों में, सभी क्षेत्रों को समाहित करने का प्रयास किया, एवं इन कार्यों की सूची को पुनः बनाते हुए, इनके कार्यों को प्रगति में लाया गया।इस दौरान 14वें वित्त के कार्यों की उपयोगिता अवधि को 2 बार मैंने प्रयास कर बढ़वाया, इसके लिए मैं माननीय रक्षा मंत्री माननीय मुख्यमंत्री , माननीय वित्त मंत्री और माननीय नगर विकास मंत्री का आभार जताती हूं। जैसा कि आपको ज्ञात है कि विपरीत परिस्थितियों के कारण जब अपने पार्षद भी उम्मीद छोड चुके थे कि पैसा लैप्स हो जायेगा, और मुझे प्रेरित कर रहे थे कि इस पैसा इसका उपयोग कही और कर लिया जाए तब भी मैने अपने भीतर की आशा की किरण को जगाये रखा और सकारात्मक उर्जा के साथ संकल्पित हो कर लखनऊ की जनता के विकास के लिए पूर्व मा० माननीय राज्यपाल आदरणीय रामनाईक जी के चरैवेति चरैवेति मंत्र को ध्यान में रख कर जिसका व्याख्यान करते हुये इसी मंच से उन्होने हम सबको बताया था कि 'थक कर बैठ जाने से मंजिल नही मिला करती' और 'जो चलता रहता है उसका ही भाग्य चलता रहता है' इसी सूत्र को ध्यान मे रख कर मै कदम बढ़ाती रही और मेरा प्रयास रंग लाया। इसमें हमारे अभिभावक माननीय राजनाथ सिंह जी एवं माननीय आशुतोष टंडन जी एवं विशेष सहयोग वित्त मंत्री माननीय सुरेश खन्ना जी का रहा, आप सबका बहुत-बहुत आभार आप सबके सहयोग बिना इन कार्यो का सम्पादन संभव नही हो सकता था। यह मेरा 14 वें वित्त की अध्यक्षता का पहला अनुभव था जिसने मुझे बहुत सीख दी व अनुभव प्राप्त हुए, जिसका लाभ निश्चित तौर पर लखनऊ की जनता को मिलेगा। महापौर ने आगे कहा कि माननीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी लखनऊ के समुचित विकास के लिए प्रयासरत है, माननीय जी हमेशा लखनऊ के विकास की, लखनऊ में और क्या कार्य हो सकता है और किन योजनाओं अथवा सीएसआर फंड से पैसा लखनऊ के विकास में लगाया जा सकता है इसके लिए प्रयासरत रहते है।पहले यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर को होने वाला था परंतु हमारे वरिष्ठ पार्षद श्री रमेश कपूर बाबा जी के निधन के कारण माननीय जी ने हमे दुबारा अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर हमे मार्गदर्शन दिया इसके लिए मैं आपका आभार जताती हूँ। नगर विकास विभाग द्वारा माननीय मंत्री आदरणीय श्री गोपाल टण्डन जी द्वारा हमेशा लखनऊ की चिंता की जाती है लखनऊ सबमे अच्छा प्रदर्शन करे आपके द्वारा ऐसा मार्गदर्शन सदैव हमको प्राप्त होता रहता है। नगर निगम लखनऊ वर्तमान समय मे लखनऊ की देवतुल्य जनता की सेवाओं और लखनऊ के समुचित विकास के लिए संकल्पबद्ध है। वर्तमान नगर आयुक्त के साथ ही नगर निगम की टीम पूर्ण मेहनत एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रही है एवं आपके मार्गदर्शन में आगे काम करती रहेगी। आपके करकमलों द्वारा इन 51 करोड़ के विकास कार्यों को लखनऊ की सम्मानित जनता को समर्पित करती हूं। रक्षा मंत्री ने पार्षदों संग नगर निगम के दिवंगत कर्मचारियों को याद कर दी श्रद्धांजलि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पार्षद श्री वीरेन्द्र कुमार वीरू और रमेश कपूर बाबा के साथ ही 5 दिवंगत कर्मचारियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री जी के सपने के अनुरूप परिवर्तन चौक के पास बाल्मीकि समाज के लिए बनाएंगे कम्युनिटी सेंटर : महापौर कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने महापौर को बताया कि उनके मुख्यमंत्री काल मे लखनऊ के परिवर्तन चौक के पास कम्युनिटी सेंटर की घोषणा की गयी थी, लेकिन सरकारे बदल गयी और वह काम भी वही पर लटक गया, 2 दिन बाद बाल्मीकि जयंती मनाई जानी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे उसकी याद आयी, मैं उसे भूला नही हूँ, मैं लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया से यह कहूंगा कि यह काम अगर हाथ मे लिया जाएगा तो विकास कार्यों की दृष्टि से समाज के हर वर्ग में अच्छा संदेश जाएगा, और यदि आवश्यक हुआ, और सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा। जिसपर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बताया कि रक्षा मंत्री जी के निर्देश पर जल्दी ही उनके सपने के अनुरूप परिवर्तन चौक के पास बाल्मीकि समाज का कम्युनिटी सेंटर बनवाने का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। महापौर ने नगर आयुक्त को उक्त हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित भी किया। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, मंत्री ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, बुक्कल नवाब, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल नेता रामकृष्ण यादव सहित अन्य पार्षद और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें