एजूकेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी ऑफ हायर एजूकेशन " राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन "

जयराज चौधरी 

जबलपुर : संत अलॉयसियस (स्वशासी) महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्ववारा दिनांक 01-02 मार्च 2024 को 'एजूकेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी : नेविगेटिंग दा चेजिंग लेंडस्केप ऑफ हायर एजूकेशन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन आज दिनॉक 02 मार्च 2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना, पुष्प गुच्छ द्वारा अतिथियों के स्वागत द्वारा किया गया। डॉ. किरण मिश्रा (विभागाध्यक्ष - शिक्षा संकाय (कार्यक्रम संयोजिका) द्वारा संगोष्ठी संबंधी रिर्पोट का वाचन किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि "शिक्षा किसी भी देश को सर्वोच्च स्थान पर पहुॅचाने का एकमात्र साधन होती है" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विवेक मिश्रा, ( डीन - छात्र कल्याण प्रकोष्ट एवं सामाजिक विज्ञान, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) ने अपने उद्बोधन में कहा कि " राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि, नई शिक्षा नीति 2020 ने भारत देश के शैक्षिक परिदृश्य को बदलने की पहल की है"। विशिष्ट अतिथि, प्रो. मनीष शर्मा (सीनियर प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन) ने अपने उद्बोधन में कहा कि " सस्टेनेबिलिटी को अपने व्यावहारिक जीवन में ना सिर्फ अपनाना अपितु इसे आगे भी बढ़ाना है जिससे सभी प्रदूषण रहित जीवन की ओर हो सके। तृतीय प्लेनरी सेशन प्रातः काल 10:00 बजे से आरंभ हुआ जिसके वक्ता प्रो. मनीष शर्मा (सीनियर प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन) आपने "सस्टेनेबल कंज्यूमर एण्ड करीकूलम डवलपमेंट " विषय के अंतर्गत संदेश दिया। कार्यक्रम के तृतीय सत्र का संचालन डॉ. तुहीना जौहरी ( विभागाध्यक्ष - राजनीति विभाग ) द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 16 शोधपत्रों का वाचन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. नीलांजना पाठक (विभागाध्यक्ष- अंग्रेजी विभाग ) एवं रिपोटियर डॉ. चित्रांसी वर्मा द्वारा किया गया व चतुर्थ सत्र वक्ता प्रो. बाला लखेन्द्र (सीनियर प्रोफेसर - डिपारटमेंट ऑफ जरनेलिजम एण्ड मॉस मीडिया कम्यूनिकेशन - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) आपने "टेक्नोलॉजी एण्ड स्ट्रीम एजूकेशन" विषय के अंतर्गत संदेश दिया । चतुर्थ सत्र संचालन डॉ. कुदैसिया रजा ( कॉमर्स विभाग ) द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 15 शोधपत्रों का वाचन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. अंजली डिसूजा ( उपप्राचार्य ( एकेडमिक) संत अलॉयसियस (स्वशासी) महाविद्यालय ) एवं रिपोटियर डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. निधी खुराना एवं श्री जतिन जैन (कॉमर्स विभाग ) तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीता अग्रवाल, द्वारा किया गया।द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में लगभग 153 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। दो प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी संबंधी फीडबेक प्रस्तुत किया गया एवं बेस्ट पेपर अवार्ड सत्रानुसार प्रतिभागियों को दिया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के चयनित विशप ( प्राचार्य ) जी. वलन अरासू एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. फॉदर बेन एन्टोन रॉस के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें डॉ. श्रीमान रोशन सोंधिया, श्रीमान हरीश दुबे, डॉ. तापसी नागराज, डॉ. जरीन बक्स, डॉ. सुशमा पिल्ल, सीमा पोटफोडे नेहा नामदेव, वीरेन्द्र कुमार चुटेलकर, ज्योति राजपूत का सहयोग सराहनीय था।

टिप्पणियाँ