संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत में पहुंचाने हेतु किसानों को पत्र वितरण किया


रवि मौर्य

अयोध्या । एम एस पी की कानूनी गारण्टी सहित किसानों के अन्य लम्बित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किसान - मजदूर महापंचायत की तैयारी को लेकर मोर्चे के पदाधिकारियों ने मसौधा क्षेत्र के विकास नगर, छतिरवा में किसानों से सम्पर्क कर दिल्ली चलने की अपील किया।

        14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में किसान आन्दोलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे को पूरा करने, आन्दोलन के दौरान शहीद किसान परिवारों को मुआवजा देने, किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने, किसान हत्याकांड के आरोपी अजय मिश्रा टेनी के विरुद्ध कार्रवाई करने, शम्भू और खनौरी बार्डर पर किसानों पर दमन व युवा किसान शुभ करण सिंह की हत्या के जिम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज पर मुकदमा दर्ज करने जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा।

     सम्पर्क अभियान में मोर्चे के संयोजक मयाराम वर्मा, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, किसान नेता मयाराम वर्मा, साधन सहकारी समिति अमौना के सभापति रवीन्द्र कुमार वर्मा, किसान नेता ओमप्रकाश यादव, जंगबहादुर वर्मा, आत्माराम वर्मा पूर्व प्रधान, बेंचूराम, राम गोपाल वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ