रामपुर अंबेडकर प्रतिमा विवाद में युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

विशेष संवाददाता

अयोध्या । जनपद-रामपुर के सिलाइबारा गांव के एक पार्क में बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर  की तस्वीर लगाने को लेकर हुए विवाद में अनु० जाति के एक 17 वर्षीय लड़के सुमेश की उ०प्र० पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को ज्ञापन दे कार्रवाई की मांग की।

जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा सुमेश की मौत की परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों ने गहन जाँच की आवश्यकता पर जोर दिया था। लेकिन पुलिस ने सबूत छिपाने के लिए आज जबरन सुमेश के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया, जैसा कि हाथरथ प्रकरण में पुलिस द्वारा किया गया था। 

जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा सुमेश के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मिलकर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों, एस.डी.एम. और तहसीलदार सहित 25 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। जिस पर उत्तर प्रदेश की सरकार का मुखिया मौन साधे हुए हैं।

पीसीसी सदस्य राम अवध पासी  ने उक्त घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में दलित किसान और मजदूरों पर अत्याचार बढ़े हैं।

ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत, बाबू राम अवध पासी, पूर्व वि,स प्रत्याशी राम भोर रावत, पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी, रविन्द्र रावत,विधान रावत, राम अवतार रावत, राजित राम कोरी,उदय राज कोरी, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, प्रदीप रावत, मनोज रावत, अभिनाष रावत,राम कुमार, बृजेश रावत, प्रदीप एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ