मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भाजपा की हार और सपा की जीत के सेहरे का हकदार कौन ?

मो० ताहिर अहमद वारसी 

लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर सत्ताधारी पार्टी के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर थे ।जो दो बार जीत दर्ज कर चुके थे तो दूसरी और इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी आर के चौधरी मैदान में थे आर के चौधरी जमीनी नेता भी हैं मगर मोहनलालगंज लोकसभा सीट में लखनऊ का मोहनलालगंज के साथ ही साथ दो सीट मलिहाबाद ,बीकेटी और सीतापुर जनपद की सिधौली विधानसभा सीट का भी बड़ा योगदान रहा सिधौली विधानसभा सीट से जनता केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से नाराज भी थी। जिसका पूरा फायदा डा हरगोविंद भार्गव  सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक डॉक्टर हरगोविंद भार्गव ने उठाया । नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हरगोविंद भार्गव  ने चाहे जातीय समीकरण हो चाहे सामाजिक सभी को किनारे करते हुए सपा प्रत्याशी आर के चौधरी  को जो वोट सिधौली विधानसभा से दिलाया वह आर के चौधरी  के लिए  संजीवनी सिद्ध हुआ। कौशल किशोर के गढ़ मलिहाबाद ,बीकेटी भाजपा विधायक आर के चौधरी को पूरी गिनती में पीछे नहीं कर सके।  हरगोविंद भार्गव और सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई और मोदी के केंद्र सरकार मंत्री रह चुके कौशल किशोर को सपा के आर के चौधरी ने हरा कर सपा की पुरानी सीट पर फिर से सपा का परचम लहरा दिया। मगर सपा के लोकसभा प्रत्याशी को जिताकर  हरगोविंद भार्गव  ने यह सिद्ध कर दिया जिस प्रकार साप का किला भेद कर पहली बार बसपा का परचम सिधौली विधानसभा सीट पर लहराने वाले पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव  आज भी कार्यकर्ताओ की मदद से किला भेदने में माहिर है ।

आर के चौधरी के लिए अपनी पूरी ताकत झोकने वाले हरगोविंद  साल 2027 के विधानसभा चुनाव में कितना भुना पाएंगे। आर के चौधरी की जीत का सेहरा सपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ डॉक्टर हरगोविंद भार्गव  के सर पर भी बांधना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं में पूर्व विधायक डॉक्टर हरगोविंद भार्गव  के प्रति सम्मान बढे और आगे कार्यकर्ताओं चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार में भागीदार बने रहे।

टिप्पणियाँ