सफाई नायक के घर से चोरों ने उड़ाया आठ लाख का माल

 


संजय भारती 

शुक्लागंज राष्ट्र की बात मांगलिक कार्यक्रम में गए सफाई नायक के घर से चोरों ने उड़ाया आठ लाख का माल देर रात घर वापस आने पर हुई वारदात की जानकारी

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला सर्वोदय नगर के रहने वाले नगर पालिका में सफाई नायक के पद पर तैनात महेश प्रसाद अपने बेटे विनय और परिवारी जनों के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर स्थित एक गेस्ट हाउस गए हुए थे। रात्रि करीब 1:00 बजे विनय घर से कुछ ऊनी कपड़े लेकर दोबारा गेस्ट हाउस चलाया इस दौरान सूना घर पाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और घर में  दाखिल हो गए और कमरे का ताला तोड़कर उसमें मौजूद अलमारी का लॉक खोल दिया जिसमें मौजूद तीन सोने के हार दो चेन दो अंगूठी कमर पेटी पायल व लगभग 60000 की नकदी समेत आठ लाख का माल पार कर दिया रात 2:30 बजने पर घर पहुंचे परिवारी जनों ने जब यह देखा तो उनके होश उड़ गए पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की सफाई नायक के पुत्र विनय ने गंगा घाट कोतवाली में लिखित तहरीर दी है

टिप्पणियाँ