ईश्वर उन्ही की मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करते हैं -जिलाधिकारी

मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक पहल  -अनुप्रिया पटेल

आप सबका भविष्य जितना उज्जवल होगा उतना ही देश और प्रदेश का भविष्य होगा उज्जवल - केन्द्रीय राज्यमंत्री

आनंद सिंह

मीरजापुर  केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने के0बी0पी0जी0 कालेज में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चैथे चरण के तहत सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं से इंटरेक्ट करते हुए सरकार की ओर से महिलाओं-बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को रेखांकित किया। 

मुख्य अतिथि मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि महिलाओं को कौशल और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाएगी। इस तरह यह योजना सरकार की ‘‘महिलाओं के विकास’’ की प्रतिबद्धता को साकार रूप देगी। 

मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक पहल है, जो दिव्यांग, सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित और कमजोर समूहों सहित सभी महिलाओं और लड़कियों को उनके समग्र विकास के जानकारी के साथ देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना है। 

मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण एवं कालेज के सभी प्रोफेसर एवं अन्य शिक्षकगण और उपस्थित सभी हमारे पदाधिकारीगण सभी को बधाई एवं आभार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया कि मिशन शक्ति अभियान प्रारंभ किया, जिसके आज हम चैथे चरण में हैं इसे महज सरकारी विभागों द्वारा आयोजित एक सरकारी ही न बनाकर बल्कि इस कार्यक्रम को समाज के कोने-कोने में लेकर जाएंगे क्योंकि इस कार्यक्रम की पूरी रचना का उदेद्श्य है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बेटियों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, कैसे उन्हें शिक्षित किया जाए, कैसे उन्हें स्वावलंम्बल की दिशा में आगे बढ़ाया जाए और कैसे वेे सशक्तिकरण हो ताकि देश प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। 

उन्होंने कहा कि इस अवधारणा के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम को एक मात्र सरकारी कार्यक्रम बनाकर इसकी आवश्यकता पूर्ण नहीं करेंगे अपितु प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में जितने भी हमारे डिग्री कालेज है जहां बच्चे बच्चियों पढ़ते हैं वहां पर हम मिशन शक्ति फेज-4 को इस अभियान को आगे बढ़ाने एवं जोड़ने का कार्य करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारे जनपद के बहुत ही प्रतिष्ठित के0बी0 पी0जी0 कालेज के साथ आज यहां मिशन शक्ति फेज-4 की शुरुआत हुई है और आप सबके बीच में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुये कहा कि आप सभी का भविष्य जितना ही उज्जवल होगा आप सबका भविष्य जितना उज्जवल होगा उतना ही देश और प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा। 

इसके लिए आवश्यक है कि सभी बेटियां अच्छी शिक्षा प्राप्त करें तथा स्वयं अपने आप को एक व्यक्ति के रूप में बेहतर ढंग से समझे सकें और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी काम करते हैं मो उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान होना चाहिये है लेकिन हम शत प्रतिशत तभी दे सकते हैं जब हम अपनी मजबूती एवं कमजोरी का पहचान करते हुए उन कमियों को दूर करें।

 अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केशरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तीन वर्ष पूर्व शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि वर्ष 2020 में महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के तहत इसे शुरू किया गया था, उन्होेने कहा कि यह अभियान अपेक्षित परिणाम भी हासिाल किया हैं। 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि शासन और प्रशासन सभी आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्ही की मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करते हैं। उन्होेने कहा कि आपके लिए सरकार द्वारा 1090, 112 एवं एंटी रोमियो जैसे बहुत से अभियान चलाए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारी बच्चियों को स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना डरे बिना झिझक के सारी बातें बतानी चाहिए और अभिभावकों को भी अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वह बिना डरे अपनी बातों को अपने शिक्षक अपने बड़े अपने माता-पिता के समक्ष रख सकें। 

उन्होंने कहा कि निरंतर हमारी 1090, 112 एवं एंटी रोमियो की टीम सक्रिय है आप कहीं भी किसी भी समय अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं और आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के चैथे चरण का लक्ष्य पहले चरण की सफलता को दोगुना करना है, जो महिलाओं को अपराधों के खिलाफ रोकती है और उनकी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन के समर्थन से महिलाओं को उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो रही है। कार्यक्रम संचालन डाॅ शरद महरोत्रा ने किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर अविन्द मिश्र, प्रोफेसर भवभूति मिश्र, प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रोफेसर जया द्विवेदी, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह चन्देल, प्रोफेसर मकरन्द जायसवाल, प्रोफेसर नम्रता मिश्रा, प्रोफेसर रमेश चन्द्र ओझा, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर ज्योतिश्वर मिश्र, प्रोफेसर इंदुभूषण द्विवेदी, डाॅ हरीश तिवारी, डाॅ स्नेह लता पटेल, डाॅ रोशनी सिंह, डाॅ कुंजन मिश्रा, डाॅ धनञ्जय सिंह, डाॅ सुभाष पांडेय, रतनेश वर्मा सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्र छात्राए उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ