विद्युत से संबंधित समस्याओ को लेकर भाकियु ने मुख्य अभियंता मध्यांचल जोन के कार्यालय पर पंचायत किया



रवि मौर्य

अयोध्या। विद्युत संबंधित दर्जनों समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा मुख्य अभियंता मध्यांचल जोन के कार्यालय पर पंचायत लगाई गई पंचायत में अधिकारियों के न पहुंचने पर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता के कार्यालय में ताला बंद करके मुख्य द्वार पर बैठकर धरना देने लगे भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा मुख्य अभियंता मध्यांचल जोन को 14 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन 10 दिन पूर्व प्राप्त कराकर चेतावनी दिया गया था कि एक हफ्ते के अंदर समस्या समाधान न होने की दशा में मुख्य अभियंता के कार्यालय पर जनपदीय किसान पंचायत की जाएगी बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा समस्या समाधान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा मुख्य अभियंता के कार्यालय पर किसान पंचायत लगाई गई

   पंचायत में सिंचाई हेतु फ्री बिजली उपलब्ध कराने, ट्यूबवेलो में मीटर न लगाए जाने, घरेलू लाइन से ट्यूबेल  कनेक्शन दिलाए जाने, समान्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग प्रतिमाह कराए जाने, नीतू चौरसिया को कनेक्शन देने व फर्जी मुकदमा समाप्त करने आदि 14 सूत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन चला।मुख्य अभियंता हरीश बंसल लगभग 4:00 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर बिंदु वार समस्याओं पर वार्ता करके समाधान हेतु आश्वासन दिया बिंदु संख्या एक फ्री बिजली तथा बिंदु संख्या तीन सामान्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए जाने की मांग को उत्तर प्रदेश सरकार का मामला बताया, घरेलू लाइन से ट्यूबेल कनेक्शन दिए जाने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बाद दिए जाने के लिए कहा, 18 घंटे प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति तथा प्रत्येक माह मीटर रीडिंग की बात को स्वीकार किया व्यक्तिगत समस्याओं के लिए समाधान का आश्वासन दिया

तत्पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया


 ‌ प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडे, राजेश मिश्रा, संतोष वर्मा, गब्बर गोस्वामी, तुलसीदास गोस्वामी ,बाबूराम तिवारी, राम गोपाल मौर्य, बैजनाथ निषाद, रामबचन भारती, जगदीश यादव, प्रेम शंकर वर्मा, रामू चंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, चंदू भाई पटेल,नाथूराम यादव, राजदेव यादव, राम अवध किसान रंजीत कोरी ,महादेव विश्वकर्मा, जगन्नाथ पटेल, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद, मायावती ,नीतू चौरसिया, राजकुमारी मुनीराम यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ