केंद्रीय दुर्गा पूजा पदाधिकारियों ने विसर्जन घाट की विधिवत पूजा अर्चना करके मां सरयू को चुनरी अर्पित किया

 


रवि मौर्य

अयोध्या । दुर्गा पूजा कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में निर्मलीकुंड में विसर्जन के साथ ही नगर के सबसे बड़े पर्व का समापन होता है। विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो इसके प्रार्थना लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के घाट निर्माण प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने निर्मलीकुण्ड पर मां सरयू और विसर्जन घाट की विधिवत पूजा अर्चना करके मां सरयू को चुनरी अर्पित किया गया।


केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि पूजन का भाव यह भी होता है कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके घाट निर्माण और प्रतिमा विसर्जन के लिए सरयू माता की अनुमति ली जाती है। जिससे विसर्जन कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो। श्री जायसवाल ने बताया कि इस बार प्रशासन से 150 मीटर लंबे प्लेटफार्म की मांग की गई है जिससे विसर्जन कार्यक्रम शीघ्रता से संपन्न हो सके।पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, विद्युत समन्वयक सुप्रीत कपूर, सह घाट निर्माण प्रभारी रंजीत शर्मा, जनार्दन पांडे,अतुल सिंह,बजरंगी साहू,अजय विश्वकर्मा,रविकांत आर्य,मुन्ना यादव,नागेंद्र पांडे, महिला शक्ति वाहिनी की काजल पाठक सहित दुपहिया क्लब के आशीष तिवारी, सुमित साहू,मदन सिंह,तिलक राम मौर्य,इंदर मोटवानी,अखंड सिंह,धर्मेंद्र मौर्य,किशन केसरवानी,अरविंद श्रीवास्तव,सुनील कृष्ण गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ