आसान नही होगी माफिया अतीक की गुजरात वापसी की राह,हो सकती है सजा

 


 रतीभान मौर्य 

प्रयागराज। गुजरात के साबरमती जेल से यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को सोमवार को प्रयागराज लाई। नैनी जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया। जहा पर परिंदा पर नही मार सकता है। अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड के बाद राजूपाल हत्याकांड में भी सजा सुनाई जानी है। मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक अगले एक माह में राजूपाल हत्याकांड के दोषियों को सजा सुनाई जा सकती है।

पुलिस उमेश पाल की हत्या के मामले में अदालत से अतीक को कस्टडी में लेगी। इस दौरान उमेश पाल हत्या कांड से जुड़े पूछताछ करेगी। इसके बाद राजूपाल हत्याकांड व कई अन्य केस पर फैसला आने की उम्मीद है। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद राज्य सरकार अतीक के खिलाफ दर्ज मुकदमों की मजबूत से पैरवी करने में जुट गई है। हालात में अतीक की गुजरात वापसी की राह आसान नहीं दिख रही है।

रोजाना सुनवाई की वजह से फैसला जल्द होगा। अतीक अहमद के खिलाफ हत्या के बारह केस दर्ज है साथ रंगदारी,फिरौती समेत अन्य कई संगीन केस दर्ज है।

टिप्पणियाँ