ना पैरों में बूट ना हाथों में ग्लफ्स ना मुंह पर मास्क जिम्मेदार कौन?

लखनऊ ना पैरों में बूट ना हाथों में ग्लफ्स ना मुंह पर मास्क जिम्मेदार कौन? इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर काम करा रही है  कंपनी क्या नगर निगम के किसी अधिकारी के संज्ञान में यह स्थिति नहीं ऐसी स्थिति में सुबह से लेकर शाम तक होटल का गंदा बदबूदार कूड़ा अपने हाथों से गाड़ी में  डालते हैं यह कर्मचारी जबकि नियमावली में सबकुछ अंकित  है सरकारी आदेशों एवं नियमों का कितना पालन हो रहा है यह सब देखने की नगर निगम के किसी अधिकारी को फुर्सत कहां सबको तो ए सी कमरों में बैठने की आदत है जरा सोचिए यही स्थिति रही तो भविष्य में इनके स्वास्थ्य का क्या हाल होगा? जांच की जाए तो इनमें से अधिकतर ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होंगे नगर निगम को तत्काल प्रभाव से इस स्थिति की ओर भी संज्ञान लेना चाहिए 

टिप्पणियाँ