इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में दर्जनों ने ग्रहण किया समाजवादी पार्टी की सदस्यता
रवि मौर्य
अयोध्या 9 मई । समाजवादी पार्टी द्वारा पूरा प्रथम से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके आलोक वर्मा जिलेदार पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस अयोध्या कस्तूरी पूर सैकड़ो साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि आलोक वर्मा जिलेदार ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर इन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए संकल्प लिया है । पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि आलोक वर्मा जिलेदार जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं अपने साथियों के साथ लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है । इससे पार्टी मजबूत हुई है । हम सभी लोग इनके मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखेंगे । इस अवसर प्रमुख रूप से अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ जिला उपाध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ललित यादव गोपीनाथ वर्मा गंगाराम कनौजिया स्वामीनाथ वर्मा जगदीश यादव सीएससी वर्मा राजेश कोरी शमशेर यादव उदल यादव आदि लोग मौजूद रहे । शामिल होने वाले मुख्य रूप से विशाल वर्मा, शुभम वर्मा, दिनकर वर्मा, सौरभ वर्मा, मनोज वर्मा, विजय वर्मा, सतीश कनौजिया, अंकित वर्मा, अनुपम वर्मा, आनंद वर्मा, आदित्य वर्मा, अजीत वर्मा, प्रिंस वर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अनुराग प्रजापति, अनीश खान, अमित पटेल, सुभाष वर्मा, प्रमोद वर्मा, संतोष वर्मा समेत दर्जनों लोग सम्मिलित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें