नामांकन जुलूस में लल्लू सिंह ने दिखाई सियासी ताकत


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बारे में कहा,वे कभी सीरियस नहीं होते, विदेश में मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं,

रवि मौर्य

अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने गाजे बाजे के साथ किया नामांकन,राम कथा पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकला रोड शो, लगभग 9 किलोमीटर निकला रोड शो, लल्लू सिंह ने दिखाई सियासी ताकत, नामांकन में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,


पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, राहुल गांधी कभी सीरियस नहीं होते हैं,हमेशा ऐसा काम करते हैं, विदेश में जाते हैं मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं,

पुष्कर सिंह धामी का बयान, अयोध्या पूरे विश्व का ऐतिहासिक धाम बन रहा है, एक कार्यकर्ता के रूप में एक कारसेवक के रूप में लल्लू सिंह का बड़ा योगदान रहा है, इस बार का चुनाव भी बहुत ऐतिहासिक होगा, ऐतिहासिक मतों से लल्लू सिंह विजई होंगे, देश के अंदर दुनिया के अंदर फिर से राम युग आया है, यह अयोध्या की धरती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कालखंड और यह सौभाग्य हम सबको मिला है,राम भक्तों को मिला है, फिर से राम युग में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से यहां से ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि ऐतिहासिक काम यहीं से हो रहा है,


राहुल गांधी को लेकर बोले पुष्कर सिंह धामी कहा,

राहुल गांधी कभी सीरियस नहीं होते हैं, हमेशा ऐसा काम करते हैं, विदेश में मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं,


राहुल गांधी के राम मंदिर दर्शन करने के अटकलें पर बोले पुष्कर सिंह धामी कहा, जब उनको बुलाया गया था तब आए नहीं क्योंकि अब चुनाव चल रहा है, उन लोगों के लिए मंदिर जाना, पूजा करना, जनेऊ पहनकर दिखाना, यह सामान्य घटना है, वैसे सनातन का विरोध करते हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो, भगवान राम के मंदिर का बनना हो, हर समय उन्होंने विरोध किया है, रामसेतु को भी इन्होंने कपोल बताया है, तमाम प्रकार से सुप्रीम कोर्ट से लेकर अनेक प्रकार से उसमें अडंगा लगाने काम किया है, यह पूरे सनातन के लोग जानते हैं सारे राम भक्त जानते हैं।

नामांकन के दौरान लल्लू सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ,अभिषेक मिश्रा, गोरखनाथ बाबा, विधायक अमित सिंह चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ