हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 

राजू कुमार 


गोण्डा। अफीम कोठी के पास स्थित कुऐ से एक शव बरामद हुआ था जिसकी जानकारी से ज्ञात हुआ कि उक्त शव रमेश गुप्ता पुत्र रामचन्द्र साहू निवासी विष्णुपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर 25.11.2019 की रात्रि से गायब था। जिसकी गुमशुदगी उसके भाई द्वारा दर्ज करायी गयी थी। मृतक के भाई सुरेश साहू द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में दो नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 906/19 धारा 302.201 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद में अभियोग पंजीकृत कराया गया उक्त हत्याकाण्ड का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभारी आलोक राव को कड़े निर्देश दिये थे।



उक्त निर्देश के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए  उक्त हत्याकाण्ड की आरोपी अभियुक्ता मानसी उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर अफीम कोठी के सामने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता मानसी द्वारा बताया गया कि मृतक रमेश गुप्ता से पूर्व में उसकी दोस्ती थी बाद में अंकित सिंह से दोस्ती व बातचीत होने पर रमेश गुप्ता द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था जिसके चलते उसे रास्ते से हटाने की नीयत से उसको दिनांक 25.11.2019 की रात्रि को फोन करके अपने घर बुलाया एंव शराब पिलाकर मेरे व अंकित सिंह के द्वारा मुह दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी|


शव को छिपाने के लिये पास में स्थित कुए में फेक दिया गया था। अभियुक्ता को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। उक्त गिरफ्तारी में आलोक राव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश मिश्रा कांस्टेबल राजेश कुशवाहा सुजीत कुमार महिला कांस्टेबल लक्ष्मी मीना चैरासिया द्वारा किया गया।



टिप्पणियाँ