मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समाजवादियों का प्रदर्शन

ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समाजवादियों का प्रदर्शन

संजय मौर्य 


कानपुर। डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। सर्दी से पहले ही स्वास्थ्य विभाग को इंतजाम करना चाहिए गवथा लेकिन स्वास्थ्य विभाग सर्दी आने का इंतजार करता रहा तथा हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। डेंगू जैसी महामारी फैल गई शहर में लगातार डेगूं से हो रही सैकड़ो मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप है। अखबारों में 200 से एवं असली में 500 से ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड है लेकिन सी.एम.ओ. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आकड़ो की बाजीगरी में व्यस्त है।



20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के आगमन पर मच्छरदानी, मास्क, ओडोमास के साथ प्रदर्शन किया था लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कानों में जूं भी नहीं रेगीं।


बच्चे, बुजुर्ग, महिला, कई डाक्टर एवं पुलिस अधिकारी भी इस महामारी के प्रकोप से कालकवलित हो चुके है इसी बात का फायदा उठाकर फर्जी डाक्टरों और अस्पताल वालों ने जनता की जेब काटने का काम किया। स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा ढोल बजाकर *सी.एम.ओ. कानपुर होश में आओ... कानपुर वासियों को डेंगू से बचाओ..**सी.एम.ओ. नहीं कुम्भकर्ण है, इसलिए जनता की मरण है।* नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि तत्काल वार्ड स्तर पर टीमें बनाकर दवा का छिड़काव वार्ड स्तर पर की जाये। जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाये गये तो समाजवादी पार्टी बड़ा आन्दोलन करेगी मांगों के साथ ज्ञापन सौपा l ज्ञापन सौपने के दौरान सी.एम.ओ. गैर जिम्मेदार रवैये पर कड़ी फटकार लगाई। साथ में नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, हाजी जिया,वरुण यादव,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा। पार्षद साथी- अभिषेक मोनू गुप्ता, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ,पूर्व पार्षद- हरि ओम पांडे, मोहम्मद सारिया,एवं साथी- सर्वेश यादव, संजय यादव, सौरभ शुक्ला, बबलू मिश्रा, नीशू यादव,जय प्रसाद कन्हैया, धर्मेंद्र बाली,गगनदीप सिंह, फारुख शेख, रामू कुशवाहा, बीरेंद्र प्रजापति, शिप्पू जायसवाल, अनुज निगम,विराट वैभव, देवेश अवस्थी, ईशू यादव, अर्पित त्रिवेदी,अभय मिश्रा,रिंकू केसरवानी,राकेश दीक्षित,पवन यादव,शिप्पू जायसवाल, आशू, ,संतोष पांडे, कृपाशंकर त्रिवेदी, अंकुर शुक्ला,प्रकाश गुप्ता, कृष्ण गोपाल, पप्पन शर्मा, आनंद अग्रवाल,महेश सिंह, सैयद एहसास बॉबी, अमित बिल्लू वाल्मीकि, सुभाष द्विवेदी, सुभाष शुक्ला, सत्यम सिंह, वरुण जायसवाल, श्रेष्ठ गुप्ता, माना यादव, रवी पांडे,धीरेंद्र यादव,चांद बाबा, इमरान अहमद, विकास कनौजिया, आसिफ, नफीस अंसारी, सैय्यद आरिफ, आनंद साहू, पुण्य जैन, आकाश यादव आदि मौजूद थे।



टिप्पणियाँ