रीतू शाक्य के प्रति बीआरपी ने निभाया भाई का रिश्ता
बीआरपी के प्लेटफार्म से रीतू शाक्य को उनके पति के इलाज के लिए दिए गए 50 हजार नगद
लखनऊ रीतू शाक्य (प्रेसिडेंट वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी बरेली) के पति का इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हार्ट का आपरेशन करने की सलाह डॉक्टर्स ने दी है।आर्थिक तंगी से जूझ रही बहन रीतू शाक्य को लगभग 2 लाख की जरूरत थी। जिसमें से आज बीआरपी ने एक एक रूपये सभी brpians और सामाजिक शुभचिंतकों से अपील के साथ कलेक्ट करके उन्हे यह राशि सौंप दी है। इस राशि को हाथों हाथ देने के लिए बीआरपी टीम से, संस्थापक सदस्य बीआरपी मनोज मौर्य, बीआरपी प्रदेश प्रभारी माननीय इंद्र प्रताप मौर्य और बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल चीफ शैलेन्द्र प्रताप मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
बीआरपी चीफ आर पी मौर्य ने सभी साथियों का जिन्होंने एकता का परिचय दिया है। 50 हजार के तत्काल कलेक्शन में अहम भूमिका निभाई है, दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है, और कहा है कि संघ में बड़ी शक्ति है। हम संगठित रहें तो बड़ी से बड़ी समस्या का मुंहतोड़ ज़बाब दे सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें