जलकल महाप्रबंधक से नेताओं ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी के संबंध में वार्ता की



विशेष संवाददाता

लखनऊ जलकल नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ की बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय इंदिरा नगर लखनऊ में संपन्न हुई! बैठक में बड़ी संख्या में सम्मानित केंद्रीय पदाधिकारी तथा सभी जोनों के सम्मानित अध्यक्ष/महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के लगभग सभी प्रस्तावों पर बहुमत में सहमति प्राप्त हुई। जलकल विभाग लखनऊ को नगर निगम लखनऊ में संविलीन किए जाने पर संगठन के आपत्ति पत्र पर विचार विमर्श।  संगठन के कोष को और सुदृढ़ एवं मजबूत किए जाने पर विचार विमर्श।संगठन की सभी गठित जोनों की समस्याओं पर विचार विमर्श एवं उनको और सुदृढ़ किए जाने पर सुझाव।विभाग में लगे आउटसोर्सिंग कर्मचारी के संबंध में जलकल महाप्रबंधक लखनऊ से वार्ता के संबंध में।संगठन के सम्मानित पदाधिकारी द्वारा नए प्रस्ताव एवं उनके विचारों पर वार्ता कर क्रियान्वयन के संबंध में। जल्द ही आज की बैठक में बनी सहमतियों के बारे में जोनल इकाइयों द्वारा क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ