अयोध्या सरयू नदी में चलेगा क्रूज
रवि मौर्य
अयोध्या। अयोध्या सरयू नदी में शुरू हुआ जटायु क्रूज का संचालन, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया शुभारंभ, सरयू की गोद में चलेगी जटायु क्रूज, अयोध्या के संत महंत स्थानीय लोग हुए मुदित, सीएम योगी की किया भूरि भूरि प्रशंसा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, अयोध्या वासियों को बहुत-बहुत बधाई, अभी छोटे क्रूज का संचालन शुरू हुआ है, जल्द ही अयोध्या काशी और मथुरा के लिए बड़े क्रूज होंगे उपलब्ध, अयोध्या में सोलर क्रूज का हो रहा निर्माण,जल्द ही सरयू में चलेंगे और क्रूज, अयोध्या भव्य और दिव्य हो रही है, राम मंदिर के उद्घाटन के पहले अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राम पथ, जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ,धर्म पथ बनकर होंगे तैयार, 14 कोसी पंचकोशी परिक्रमा का भी हो रहा है चौड़ीकरण,कल से श्रद्धालु कर सकेंगे सरयू नदी में क्रूज से सैर, प्रति व्यक्ति होगा 300 रुपए किराया, 300 रुपए में ही श्रद्धालुओं को मिलेगा नाश्ता, नया घाट से गुप्तार घाट तक चलेगा जटायु क्रूज, 9 किलोमीटर जाना 9 किलोमीटर आना, 18 किलोमीटर का सफर तय करेगा जटायु क्रूज।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें