उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न



प्रदेश सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय न लिए जाने के विरोध स्वरूप भारी आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया


मनोज मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अलीगढ़ यूनिट में बहुत ही शानदार तरीके से सम्पन्न हुई।

   उक्त कार्य समिति में अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल,नगर आयुक्त अमित आसेरी ,अपर नगर आयुक्त राकेश यादव सहित मुख्य लेखा परीक्षक,सहायक नगर आयुक्त एवं लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद,मेरठ, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, हाथरस, रायबरेली आदि के स्थानीय संगठन व महासंघ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

     बैठक में सर्वसम्मति से महासंघ द्वारा प्रदेश सरकार व शासन स्तर पर लम्बित मांगों के समाधान हेतु सैकड़ों आन्दोलन, धरना प्रदर्शन व ज्ञापन, बैठक आदि के बाद कोई भी सकारात्मक निर्णय न लिए जाने के विरोध स्वरूप भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश स्तरीय अन्दोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 18 सितम्बर को पुनः प्रदेश सरकार व शासन को ध्यानाकर्षण नोटिस भेज कर 15 दिवस का समय देते हुए महासंघ द्वारा पूर्व प्रेषित मांग पत्र,समय समय पर शासन स्तर पर हुई बैठकों में लिए गए निर्णय आदि पर अब समय रहते सम्बंधित आदेश नहीं जारी किए गए तो 10 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की सभी इकाइयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के द्वारा अपने अपने विभागाध्यक्षों के द्वारा मंत्री नगर विकास व प्रमुख सचिव नगर विकास,को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

      महासंघ ने यह भी तय किया कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 4 नवंबर 23 को लखनऊ राजधानी में एक बड़ी बैठक प्रदेश इकाइयों की करके अगले आन्दोलन जिसमें कार्यान्वित आदि का निर्णय लिया जायेगा।

 ‌‌ आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, महामंत्री राकेश अग्निहोत्री, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, सर्व आर पी सिंह, संजय सक्सेना, मानवेन्द्र बघेल,विजय गुप्ता,मो.सलीम, फैय्याज अहमद, जयपाल पटेल,मो.अली वारिसी, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह,विजय स्वर्णकार तथा गोमती त्रिवेदी प्रदेश कोषाध्यक्ष,सै.कैसर रजा प्रदेश प्रवक्ता, आनन्द मिश्र,मो.अय्यूब,सुधाकर मिश्र आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ